Shukra Grah Ka Hamare Jiwan Par Prabhav

ज्योतिष अनुसार शुक्र का जीवन पर प्रभाव - दीप रामगढ़िया

venus in astrology, what is venus in astrology, importance of venus in astrology,

degree of venus in astrology, venus in astrology chart,

venus in astrology

What is venus in astrology

ज्योतिष अनुसार नवग्रहों में शुक्र को नैसर्गिक शुभ ग्रह कहा जाता है जो कि काम इच्छा तथा वासना का कारक है, इसकी प्रकृति कफ प्रधान है । ज्योतिष अनुसार शुक्र ग्रह वृषभ और तुला राशि का स्वामी है, और मीन राशि में उच्च बल जबकि कन्या राशि में नीच बल को प्राप्त होता है । इस के इलावा शत्रु ग्रह की राशियां जैसे कि मेष, सिंह और वृश्चिक में भी शुक्र शुभ फल देने में असमर्थ होता है । 

ज्योतिष अनुसार कमजोर और अशुभ शुक्र के लक्ष्ण 

जन्म कुण्डली में शुक्र के पाप पीड़ित होने से भी ऐसे व्यक्ति को शुभ फल प्राप्ति में बाधा आती है । यदि जन्म कुण्डली में शुक्र पाप पीड़ित या अशुभ हो तो ऐसे व्यक्ति को स्त्री सुख की कमी, मूत्र अंगों से जुड़े रोग होना, जीवन में रत्न और आभूषण के सुख का अभाव होना , वस्त्रों का जल्दी खराब होना इस तरह के अशुभ फल प्राप्त होते हैं , जबकि शुभ और अच्छा शुक्र व्यक्ति को हर तरह के भौतिक सुख, स्त्री सुख, भोजन वस्त्र आभूषण और वाहनों के सुख प्राप्त होते हैं । 

वैदिक ज्योतिष अनुसार शुक्र का महत्व

शुक्र ग्रह के मायने! कालपुरुष कुंडली में वृषभ और तुला दोनों राशियों को शुक्र एक साथ चलाता है । 2 यानी vision यानी वज़न, इंसान कितने सस्ते या महंगे वस्त्र पहनता है, मणि, माला, चांदी, सोना क्या धारण करता है, बोलता कैसे है, चलता कैसे है, भोजन करना आदि । और इन सब को तुला यानी तराज़ू में तोल कर बनती है हैसियत, फिर उसी तरह के लोग और हालात आसपास जुड़ने शुरू हो जाते हैं । सरल शब्दों में law of attraction यही है । घर के लोग यदि तनाव में रहेंगे तो दीवारों में दरारें, पपड़ी जमा होगी, घर की बेरंग दीवारें बता देंगी कि शुक्र खराब है । कुछ लोग कहेंगे कि वो है तो बहुत अच्छे और भले लेकिन इसके बावजूद उनके जीवन में परेशान लोग ही आते हैं, पैसा उधार मांगते हैं, जब भी call करते हैं किसी ना किसी समस्या में होते हैं । तो किसी लड़के के जीवन में परेशान महिलाएं ही आती हैं । तो वहां झट से समझ जाना चाहिए कि इसका शुक्र खराब है ।

शुक्र ग्रह का हमारे जीवन पर प्रभाव 

meaning of venus in astrology, venus in astrology hindi,

venus in astrology represents, venus in astrology book,

शुक्र हंसता खिलता चेहरा है, खूबसूरती है, अट्रैकशन है, विलासिता है, भोग है, खुशी है, शक्ति है, वासना है, उर्जा है, जवानी है, ऐशो आराम है | कुण्डली में जब शुक्र शत्रु राशि में या शत्रु ग्रह ( मंगल, चन्द्रमा, सुर्य, ) या इनकी द्रिश्टी में होता है तो विलासिता में कमी करता है या फ़िर सम्बन्धो में दिक्कत देता है | 

शुक्र शनि का संबंध करता है भोतिक सुख में कमी 

खास कर जब शुक्र शनि के साथ होता है या फ़िर शनि की राशी या द्रिश्टी में तो यह विलासिता में कमी करता है, इस में ज़रुरी नहीं के जातक के पास धन की कमी हो लेकिन जातक के पास धन होते हुये भी वो बियुटी प्रोडकटस पर ज़्यादा खर्च नही करता, इस योग में लडकी भी खास सज सवर कर रहना पसंद नहीं करती, जैसे के ऐसी लडकी नौकरी करने के कारण, जवैलरी पहनने का शोन्क नहीं रखती और बियुटी प्रोडकटस का भी कम इसतेमाल करती है, और अगर किसी लडके की कुण्डली में शुक्र शनि का ऐसा कोई सम्बन्ध है तो उसकी पत्नी में ऐसे गुण होते हैं | 

शुक्र सूर्य का संबंध करता है विवाह में देरी 

जब कुण्डली में शुक्र सुर्य की राशी में या सुर्य के साथ या सुर्य की द्रिश्टी में हो तब, ऐसे मानो जैसे सुर्य की गरमी के कारण जातक की काम शक्ति खतम हो जाती है, शुक्र कमज़ोर हो जाता है, जिस से विवाह में देरी होती है | लेकिन सुर्य शुक्र की युति जीवन साथी उच्च कुल का देती है | जब जन्म  कुण्डली में शुक्र चन्द्रमा के साथ या राशी में या उसकी द्रिश्टी में हो तो जातक कम उम्र में ही प्रेम सम्बन्ध की और आकर्षित होने लग जाता है, जिसकी वजह से उसे मानसिक तनाव और पढ़ाई में समस्या का सामना करना पडता है, जातक का मन शिक्षा प्राप्ति से भटक जाता है, जातक अपनी खुबसूरती पर ज़्यादा ध्यान देने लग जाता है | 

शुक्र मंगल का संबंध बनवाता है प्रेम संबंध 

यदि जन्म  कुण्डली में शुक्र मंगल के साथ हो या फ़िर मंगल की राशि या द्रिश्टी में हो तो जातक अपने धन का काफ़ी हिस्सा कपड़े और पर्फ़ियुम या फ़िर खुबसूरती बडाने वाले प्रोडकटस पर खर्च करता है, जातक जिम जाने का शौकीन होता है, ऐसा जातक लडकियो को आकर्षित करने वाला होता है, अच्छा वाहन रखने वाला होता है और हर तरह के समाजिक सुखो को भोगने वाला होता है, लेकिन अगर ऐसे जातक को सुखो का अभाव हो तो उसका कारण होगा जातक का गुस्सा और उसका अंहकार | 

शुक्र गुरु का संबंध देता है घर परिवार के अच्छे सुख 

जब कुण्डली में शुक्र ब्रहसपति के साथ या ब्रहसपति की राशि में या द्रिश्टी में हो तो जातक हर तरह के सामाजिक सुख प्राप्त करने वाला, एक अच्छा शिष्य होता है, चीज़ो को बारीकी से समझने वाला होता है, ऐसे जातक का ग्रहस्थ जीवन सुखद होता  है या फ़िर जीवन साथी उनकी पसंद और रुची के अनुरूप होता है, ऐसे जातक समाज में सम्मान पाने वाले और विदेश यात्रा करने वाले भी होते हैं या फ़िर अपने गुणों के कारण विदेशों तक नाम और पैसा कमाते हैं, लेकिन यहाँ ब्रहसपति जातक को अहंकार का भाव देता है या फ़िर विलासिता अधिक हावी होने के कारण जातक में आलस्य में रहने लग जाता है | 

अगर जन्म कुण्डली में शुक्र राहु के साथ या द्रिश्टी में हो तो ऐसे जातक को वाहन, विलासिता, सुख शोहरत, सम्मान और घर का सुख आसानी से नहीं मिलता और साथ ही स्त्रियों की वजह से परेशानी और दिक्कत का सामना या फ़िर स्त्री सुख पाने में भी दिक्कत होती है, और वाहन नया खरीदा तो वो जल्दी ही पुराना दिखने लग जाता है या फ़िर वाहन को बार बार चोट लगती है जिसकी वजह से उसकी चमक में कमी होती है |

You can also read this :

Budh Greh Se Shubhta Prapti Ke Upay

Shukra Greh Se Shubhta Prapti Ke Upay

venus in astrology, what is venus in astrology, importance of venus in astrology,

degree of venus in astrology, venus in astrology chart,

अच्छा शुक्र देता है चेहरे और घर को अलग ही रौनक 

सौर मंडल में शुक्र सब से चमकीला और सुंदर ग्रह है । इस नाते कुंडली में शुक्र अच्छा होगा तो उस इंसान के घर की चमक अलग होगी, गली में भले ही 20 घर होंगे लेकिन वह घर अलग ही चमक वाला होगा कि हर कोई आकर्षित होगा । office में नौकरी करने वाले टिफ़िन लेकर जाते हैं , के भोजन का अलग ही स्वाद होगा कि मज़ा आ जाएगा । वहां झट से समझ जाना चाहिए कि उस बन्दे की कुंडली में या उसकी पत्नी की कुंडली में शुक्र अच्छा है । राक्षसों के गुरु हुए हैं शुक्राचार्य जिन के पास संजीवनी विद्या है । अस्पताल में मरीज़ crticial condiction में, सर्जरी तो होनी है लेकिन जान का खतरा है , ऐसे में जिस डॉक्टर का शुक्र अच्छा होगा वह मरीज़ की सफल सर्जरी कर सकता है, उस मरीज़ की मौत को वह डॉक्टर टाल सकता है ।

बुध शुक्र लक्ष्मी नारायण योग देता है आर्थिक सुख 
बुध शुक्र लक्ष्मी नारायण योग! लेकिन किसको मिलेगी यह लक्ष्मी यह कोई नहीं बताएगा । लेकिन यहां सच्ची बातें ही बताई जाती हैं । लक्ष्मी को गुलाम पसंद नहीं हैं, ऐसे गुलाम तो बिल्कुल भी नहीं जो लड़की के बुखार का स्टेटस ( feeling sick ) लगा देने से ही दवा लेने दौड़ पड़े , और ऐसे लड़के जो लड़की की हल्की आवाज़ में पिज़ा बोलने से ही अपने सारे ज़रूरी कामकाज छोड़ कर जो सिर्फ पिज़ा लेने ही दौड़ पड़े, ऐसे निठल्ले के पास तो शुक्र यानी लक्ष्मी बिल्कुल नहीं जाएगी । लक्ष्मी सिर्फ नारायण के पास ही जाएगी जो अपनी दुनिया में मस्त है , चाहे देव लोक में बैठे इंद्र पर भी कोई राक्षस आक्रमण कर दे, तब भी नारायण अपनी दुनिया में मस्त ही रहेगा । दिक्कतों के प्रति ऐसे बेपरवाह बनो! और अपनी असली दुनियादारी अपने कामकाज में मस्त बनो तभी उसी के पास लक्ष्मी आएगी । यही बुध शुक्र का भेद हैं! अब बुध शुक्र युति वाला दोबारा ना पूछे कि लक्ष्मी योग कब फलित होगा ।

यह तो इस सभी जानकारी में हम ने आपको बताया कि ज्योतिष में शुक्र का महत्व, मानव जीवन पर शुक्र का प्रभाव और कमजोर शुक्र के लक्ष्ण | आप इस जानकारी के माध्यम से समझ गये होंगे कि शुक्र का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है!
अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे blog को follow करें, और दोस्तों के साथ भी share करें | और यदि आप हमे ज्योतिष से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं, या फिर ज्योतिष से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो भी आप comment करके जरुर बताएं | Deep Ramgarhia

meaning of venus in astrology, venus in astrology hindi,

venus in astrology represents, venus in astrology book,


Deep Ramgarhia

blogger and youtuber

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post