Budh Se Shubhta Prapti Ke Upay
Ashubh Budh Ke Lakshan
ज्योतिष में बुध communication, intelligence और marketing skills का कारक है, जातक में sharpness कितनी है, कैसे वो खुद को बेहतर तरीके से समाज के सामने खुद को रखता है, जिस से उसकी अच्छी सामाजिक छवि समाज में बनी रहे, ये सब गुण बुध से आते हैं | तो जिन का भी बुध ग्रह अशुभ होता है या कमज़ोर होता है वो सामाजिक तौर पर कमज़ोर तो होते ही हैं, साथ ही वाणी दोष से पीडित, और धन की कमी से भी झूझते हैं | जन्म कुण्डली मब बुध अशुभ फल दे रहा हो तो ऐसे व्यक्ति को नाक , कान और गले से जुड़े रोग परेशान करते हैं, ऐसे विद्यार्थियों का मन पढ़ाई में नहीं लगता, बुआ, बहन और बेटी के सुख कमज़ोर होते हैं, त्वचा रोग, नसों के रोग, बालों के रोग ऐसे व्यक्ति को परेशान करते हैं ।
Budh Se Shubhta Prapti Ke Upay
- बुध अशुभ है तो सांस की दिक्कत होगी ही, शारीरिक कमज़ोरी भी रहेगी | तो इस के लिए प्रोटीन युक्त भोजन का सेवन सुबह के समय करना चाहिए | कुछ लोग नाश्ता देरी से करते हैं, इस आदत को avoid करना चाहिए |
- नियमित हरी सबज़ीयो का सेवन, आवला का सेवन, ऐलोवीरा जूस का सेवन सुबह शाम करना चाहिए |
- अगर कुण्डली में बुध 6, 8, 12 में नहीं है तो घर की उतर दिशा में तोते का चित्र लगाना चाहिए |
- अगर बुध 6, 8, 12 में है तो हरी मूंग की दाल को मिट्टी के बर्तन में लेकर किसी खाली ज़मीन में दबा देना चाहिए |
- हर नवरात्रि पर कन्या पूजन ज़रूर करना चाहिए, उनको भोजन और मिठाई देकर पैर छूकर आशिर्वाद प्राप्त करना चाहिए |
- कुण्डली में अगर बुध - राहु की युति है या बुध 6th भाव में हो कर अशुभ है, तो केतु का उपाय करना चाहिए, यानि कि हरी मून्ग को लाल वस्त्र में लेकर ज़मीन में दबा देना चाहिए |
- कुण्डली में अगर बुध - केतु की युति है या बुध 12th भाव में है , तो राहु का उपाय करना चाहिए, यानि कि हरी मून्ग जल प्रवाह करनी चाहिए |
- कुण्डली में बुध यदि गुरु के पक्के भाव में ( 2, 5, 9, 12 ) में है तो चान्दी का चोकोर सिक्का अपने पास रखना चाहिए |
- कुण्डली में बुध यदि 8th भाव में है तो सिरहाने सोते समय सोन्फ़ रखनी चाहिए, जिस को महीने बाद जल प्रवाह कर दें ।
- बुधवार के दिन गणपति जी कि अराधना करनी चाहिए, उनको दुर्वा अरपित करनी चाहिए, घी का दीपक हर बुधवार गणपति जी के आगे जलाना चाहिए, 21 बुधवार बुन्दी के लड्डू अरपित करने चाहिए |
- अगर शत्रु परेशान कर रहे हो, शत्रु के कारण व्यापारिक बाधा आ रही हो, धन का नुकसान हो रहा हो, तो बुधवार के दिन माता दुर्गा जी की अराधना करें ।
- बुधवार के दिन गाय को चारा देने से, वर्ष में एक बार बकरी का बच्चा खरीद कर उसका दान चरवाहे को करने से भी बुध ग्रह के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं ।
- दांतों को फ़िटकरी से साफ़ करना भी बुध के अशुभ प्रभावो को दूर करता है |
- बुआ और बहन का सम्मान करना चाहिए, बहन को घर से खाली हाथ विदा नहीं करना चाहिए, इस के इलावा हाथ में पारद धातु का कडा धारण कर सकते हैं, इस से भी बुध की अशुभता दूर होती है, घर में पौधे ज़रूर लगाने चाहिए, अगर बुध त्रिकोण ( 1, 5, 9 ) भावो का मालिक है तो पन्ना रत्न बुधवार के दिन धारण करे |
Tags
NavgrahRemedies