What is mercury is astrology
ज्योतिष अनुसार बुध स्थाईत्व का ग्रह है जिसकी प्रकृति पृथ्वी तत्व है । बुध मिथुन और कन्या राशि का स्वामी है । और कन्या राशि में ही बुध उच्च बल को प्राप्त होता है जबकि मीन राशि में बुध नीच राशि का होता है । Astrology field of study
वैदिक ज्योतिष में बुध को त्वचा, नसें, दांत, बाल, नाक, कान, जीवन में तरक्की के अवसर , बहन, बेटी और बुआ के सुख का कारक ग्रह माना जाता है । जबकि जैमिनी ज्योतिष अनुसार बुध को आमात्य कारक ग्रह के तौर पर विचार किया जाता है । जन्म कुण्डली में बुध की शुभ स्थिति व्यक्ति को बहन बेटी बुआ जैसे रिश्ते का अच्छा प्रेम और स्नेह देती है | ऐसा व्यक्ति आसानी से जीवन में तरक्की करता है | Deep Ramgarhia
जन्म कुंडली में बुध शुभ हो तो जातक को कम मेहनत में आय के अच्छे साधन प्राप्त हो जाते हैं । जबकि जन्म कुण्डली में बुध ग्रह अशुभ और पाप पीड़ित होने पर लिवर से जुड़ी समस्या, बालों और नाक से जुड़ी समस्या होती है, ऐसे व्यक्ति को श्वास रोग परेशान करते हैं, बहन बेटी बुआ की तरफ से सुख का अभाव और आर्थिक स्थिति भी खराब रहती है । Astrology chart
बुध का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?
बुध दिमाग है, चालाकी है, चतुराई है, पैसा है, सामाजिक तालमेल है, गणितबाज़ी है, वाणी है, घुटन देने वाला ज़हर है, शरीर को सुखा देने वाला है, कमज़ोर कर देने वाला है और वित्त मंत्री है | जन्म कुण्डली में जब बुध शत्रु ग्रह या उनकी राशी ( चन्द्रमा, ब्रहसपति, मंगल ) में होता है तो जातक को दिक्कत देता है, बेवजह धन हानि या फ़िर अति आत्मविश्वास के कारण जातक को नुकसान होता है | Deep Ramgarhia
अंको की दुनिया बुध! यहाँ राशियों की बात नहीं की जाती सिर्र्फ मूल तत्व की बात की जाती है जो सीखने और समझने योग्य है | अंक बुध हैं, घड़ी, कैलेंडर, अंक ज्योतिषी, बैंक की नौकरी, लाटरी का व्यवसाय और थोडा बहुत शेयर बाज़ार भी बुध से ही जुड़ा है | सरकारी नौकरी का कोई exam दे रहा है वह कहेगा सिर्फ एक दो अंक से ही पास होने से रह जाता हूँ, वहां झट से समझ जाना चाहिए उसका बुध खराब है |
कुछ लोगो की आदत होती है जब भी मिलेगे उम्र और आमदनी ही पूछेंगे वह लोग भी बुध से प्रभावित होते हैं | इस नाते अगर जिन्दगी में बुध को सही रखना है तो अंको का सम्मान करो, सूर्य उदय हो रहा हो, उठने का समय हो तो उठ जाना चाहिए, नौकरी या दूकान पर जाने का समय हो तो रोज़ निर्धारित समय पर जाना चाहिए | शाम को पूजा पाठ आरती का समय हो तो इसके लिए भी समय निकालना चाहिए | जो यह सब नहीं कर पा रहा, मतलब अंको के साथ उसकी मित्रता नहीं है, उसको बुध कभी अच्छे फल नही दे सकता, उसकी income कभी अच्छी नहीं हो सकती, क्युकि पैसा भी बुध है | Deep Ramgarhia
वैदिक ज्योतिष अनुसार बुध ग्रह की अशुभता के लक्ष्ण
what is an earth mercury in astrology,
what does mercury in astrology mean,
what is the meaning of mercury in astrology,
significance of mercury in astrology,
mercury in astrology represents,
घर पर कोई मेहमान आता है उसको चाय के साथ अच्छी से अच्छी चीज़ खाने के लिए रख दो | वो कहेगा ही! ही! इसकी क्या जरूरत थी | ऐसी बनावटी हंसी देने वाला बुध है | क्युकि वो किसी का धन्यवाद नहीं करता | वो किसी का शुक्रगुज़ार नहीं होता | उसके पास शुक्र नहीं है, लक्ष्मी कृपा नहीं है | और यकीन मानो चाय नाश्ते के बाद वही तनाव और दिक्कतों वाली कहानी शुरू हो जाएगी, कि उस बंदे का कामकाज नहीं चल रहा, बच्चो की शादी नहीं हो रही, घर में पैसे की तंगी है | Deep Ramgarhia
कहने का तात्पर्य जो बाहर से हसीन और सुंदर है, अंदर से खाली है वह बुध है | बुध सब से हसीन और सुंदर है! और यकीन मानो ऐसा ही है कोरे कागज़ पर जो कलाकारी की होती है वह बुध है, पैसा बुध है, अच्छी से अच्छी तस्वीर जिसे देख कर मन मचल ही पड़ेगा वह कलाकारी बुध है | Laughing buddha, धन की पोटली उठाये हुए बुध की मूर्ति, अन्य कोई भी अच्छी से अच्छी मूर्ति हो वह बुध है और एक बार वह तुमको मिल जाए, उस वस्तु को खुद से दूर ना जाने दोगे तुम दिल हार ही जाओगे |
और यकीन मानो उस वस्तु के लिए तुम को कुछ भी खर्च नहीं करना पड़ा, बल्कि ऐसे ही घर बैठे वह वस्तु मिल गई | जब वह वस्तु तुम्हारे हाथो में आई होगी यकीनन तुम खुल कर हँसे होगे, बहुत खुश हुए होगे, अब इस बात का यकीन मानो कि वह हंसी तुम्हारी जिंदगी की आखरी हंसी होगी | क्युकि इसके बाद शुरू होगा तनाव और घुटन का वो दौर जो कभी खत्म नही होगा | क्युकि यही बुध की असलियत है | Deep Ramgarhia
कुंडली में बुध की अशुभता से होने वाले रोग
बुध वो है जो जीने नहीं देगा और मारेगा भी नहीं | अस्थमा नामक बीमारी बुध देता है, इंसान खुद जुबान से कहेगा कि ऐसे रोज़ रोज़ दम घुटने से अच्छा है एक ही बार में मौत मिल जाए लेकिन बुध मरने भी नहीं देगा | बुध को किसी की अमीरी से भी कोई मतलब नहीं है, अमीर से अमीर सेठ भी साँस लेने के लिए वैसे ही दौड़ेगा जैसे कोई गरीब दौड़ेगा | Deep Ramgarhia
कुंडली में बुध की ऐसी स्थिति देती है जल्दी सफलता
जब जन्म कुंडली में बुध सुर्य के साथ होता है, जिसको ज्योतिष में बुधादित्य योग कहा जाता है , यह युति चलित या नवमांश में भी हो सकती है, तो जातक को जलदी सफ़लता देता है, खास कर 21-22 से ही जातक किसी ना किसी रूप में धन कमाना शुरु कर देता है | Deep Ramgarhia
लेकिन यदि इस शुभ योग को अन्य पापी ग्रह भी प्रभावित कर रहे हो तो जीवन में जब भी जातक को लगे कि सब कुछ सैट है, जहाँ पर जातक रिसक लेता है लालच करता है, ख़ास कर 30-32 की उम्र तक पहुँच कर जातक को आर्थिक रूप से अशुभ बुध नीचे गिराना शुरु कर देता है |
कुंडली में बुध की ऐसी स्थिति बनती है पतन का कारण
जब जन्म कुण्डली में बुध चन्द्रमा के साथ होता है, तो मन को शांत नहीं रहने देता | ऐसा जातक किताब लेकर बैठेगा तो पढने का मन नहीं करेगा | पैसा आते ही खर्च करने का मन करेगा | और रात को सोने का मन नहीं करेगा | कभी कभी ऐसा बच्चा उम्र से ज्यादा समझदारी के कार्य भी करने लगता है |
चन्द्र बुध युति को अन्य अशुभ ग्रह भी प्रभावित करे तो कम उम्र में ही जातक के चरित्र का पतन होना शुरू हो जाता है, जातक प्रेम सम्बन्ध की तरफ़ और खुद की खुबसुरती की तरफ़ ज़्यादा ध्यान देने लग जाता है और पढाई से जातक का मन भटक जाता है | हर समय जातक के मन में कोई ना कोई फ़ितूर चलता रहता है | Deep Ramgarhia
You can also read this :
Budh Greh Se Shubhta Prapti Ke Upay
Shatabhisha Nakshatra and Characteristics of Moon in Shatabhisha
Shukra Greh Se Shubhta Prapti Ke Upay
Jyotish Anusar Mukhya Greh Ka Mahatav
कुंडली में बुध की ऐसी स्थिति देती है civil engineer योग
वैदिक ज्योतिष अनुसार जन्म कुंडली में अगर बुध मंगल के साथ हो, या फिर बुध मंगल त्रिकोण संबंध हो, यह स्थिति चलित या नवमांश कुंडली में भी हो सकती है | बुध मंगल पर गुरु ग्रह का भी प्रभाव हो तो यह ग्रह स्थिति जातक को civil engineer बनती है |
इसके इलावा जन्म कुंडली में बुध शनि युति या त्रिकोण संबंध जातक को अच्छा व्यापारी बनती है | यह युति या त्रिकोण संबंध चलित या नवमांश कुंडली में भी हो सकता है | Deep Ramgarhia
यह तो इस सभी जानकारी में हम ने आपको बताया कि ज्योतिष में बुध का महत्व और मानव जीवन पर बुध का प्रभाव | आप इस जानकारी के माध्यम से समझ गये होंगे कि बुध का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है!
अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे blog को follow करें, और दोस्तों के साथ भी share करें | और यदि आप हमे ज्योतिष से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं, या फिर ज्योतिष से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो भी आप comment करके जरुर बताएं | Deep Ramgarhia
mercury in astrology in hindi, mercury in astrology chart,
mercury planet in astrology, mercury remedy in astrology,
weak mercury in astrology, strong mercury in astrology,