Shani Se Shubhta Prapti Ke Upay
Ashubh Shani Ke Lakshan
नवग्रहो में शनि कर्म नियन्त्रक, पाप - पुण्य का हिसाब किताब करते हुये उनका फ़ल देते हुए मोक्ष प्राप्ति का मार्ग दिखाते हैं | शनि ग्रह के अनूकूल होने पर जातक में देश - भक्ति, सेवा की भावना, अपने धन को समाज सेवा में लगा देने की भावना, सदा ही दीन दुखीयो की मदद करते हुए ऐसा जातक जीवन सफ़ल करता है | और इस के विपरीत शनि के अनूकूल ना होने पर जातक आलसी, कामचोर, दरिद्र, हर कार्य के पीछे स्वार्थ ढून्ढने वाला, लोभी तथा अहंकारी होता है | ऐसा जातक धन होते हुये भी भोतिक सुखो को नहीं भोग पाता, मन चिन्ता से ग्रहस रहता है । जन्म कुण्डली में शनि अशुभ फल दे रहा हो तो ऐसे व्यक्ति के पास आय का स्थाई साधन नहीं होता, पिता और भाई बंधुओं से झगड़े होते हैं, किसी ना किसी रूप में प्रॉपर्टी से जुड़े विवाद परेशान करते हैं, सर्दी ज़ुकाम एलर्जी के रोग होते हैं, मानसिक परेशानी के साथ साथ हाथ पैरों में कंपन होता है ।
Shani Se Shubhta Prapti Ke Upay
- शनि अंधकार है, इस लिए शनिवार के दिन किसी अन्धे को भोजन कराने से शनि ग्रह का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- शनि मेहनती है, इस लिए मेहनती लोगो को खुश रखना चाहिए |
- शनि सेवक है, घर का नोकर हो, दुकान का हो या व्यापारिक स्थल का, उसको खुश रखना चाहिए |
- शनि शारीरिक रूप से कमज़ोर लोगो का कारक है, ऐसे लोगो की मदद करने से शनि आशिर्वाद देते हैं |
- शनि धीमा है, पैदल चलने वाले लोगो की मदद करने से शनि का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- शनि तेल का कारक है, टोस्ट, पूरी का भंडारा करने से शनि का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- शनि चमड़े का कारक है, किसी गरीब को जूते - चप्पल का दान करने से शनि का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- शनि बुढापे का कारक है, बुज़ुर्गो की मदद करने से शनि का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- शनि समाज सेवक है, खास कर अनाथ बच्चों की सेवा करने से, या जिसके पिता ना हो उस बच्चे की सेवा करने से शनि का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- शनि अंधेरी जगह का कारक है, ऐसी जगह पर कुछ बादाम डिब्बा बन्द करके रखने से शनि शुभ प्रभाव देने लगते हैं |
- किसी गरीब को चुल्हे का दान करने से, गैस का दान करने से शनि का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- किसी असपताल के लिए, अनाथालय के लिए, वृद्ध आश्रम के लिए, किसी बनते हुए धर्मस्थान के लिए सीमेन्ट, सरीया का दान करने से शनि का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- काले चने ज़ीरे का छोका लगे हुए, धर्मस्थान में शनिवार के दिन देने से शनि शुभ फ़ल देते हैं |
- नियमित काले कुत्ते, घोड़े, भैसे की सेवा करने से शनि देव का आशिर्वाद प्राप्त होता है |
- एक अखरोट लेकर उसकी गिरी निकाल कर, उसमे सुरमा भर कर किसी गमले में शनिवार के दिन दबा देने से भी शनि ग्रह के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं |
- कुण्डली में शनि त्रिकोण भावो का मालिक हो तो शनि का रत्न नीलम धारण करने से लाभ होता है |
- इस के इलावा शनिवार का व्रत करने से, हनुमान जी की पूजा अराधना करने से, भैरव या शिव जी की अराधना करने से, शनिवार के दिन गरीब ज़रूरतमन्द लोगो की मदद करने से, पीपल के पेड की सेवा करने से जल अरपित करने से, शनिवार के दिन उडद की दाल, काले वस्त्र, चमड़े का दान करने से शनि के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं |