Rahu Se Shubhta Prapti Ke Upay
Ashubh Rahu Ke Lakshan
ज्योतिष में राहु को ऐश्वर्य देने वाला ग्रह माना गया है, राहु की द्रिश्टी जिस भाव या ग्रह पर पडती है, उन भाव और ग्रहो से सम्बन्धित जातक को ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है, ऐसा ज्योतिष का मत है | और इस के विपरीत राहु जिस भाव में विराजमान हो या जिस ग्रह से युति में हो उस ग्रह से सम्बन्धित फ़ल की हानि करता है | खास कर केन्द्र के भावो में राहु की स्थिति जातक को जीवन भर परेशान करती है । जन्म कुण्डली में राहु अशुभ फल दे रहा हो तो ऐसे व्यक्ति के मन में अवैध तरीके , बिना मेहनत के सुख भोगने की, धन प्राप्ति की इच्छा होती है, ऐसे व्यक्ति को पराई चीज़े पसंद आने लगती हैं दूसरों का धन, दूसरों को कामकाज, पराई स्त्री / पुरूष में भी ऐसे लोगों की रुचि हो जाती है, विशेष कर तंत्र और ज्योतिष के माध्यम से सफलता प्राप्ति के रास्ते ऐसा व्यक्ति तलाशने लगता है, ऐसा व्यक्ति पिता और भाई बंधुओं से परेशान रहता है ।
Rahu Se Shubhta Prapti Ke Upay
- राहु brands का प्रतिनिधित्व करता है, जो लोग पैसे बचाने के लालच में sales से सामान खरीदते हैं, उनका राहु हमेशा खराब ही रहता है | इस लिए हर चीज़ standard की होनी चाहिए, अच्छे brand की होनी चाहिए | क्युकि कंजूस लोगो को राहु ज़्यादा परेशान करता है |
- गुरुवार के दिन मंदिर जाकर वहां साफ सफाई के कार्य करने से राहु के दुष्प्रभाव दृर होते हैं ।
- घर में चांदी का ठोस हाथी रखने से राहु के दुष्प्रभाव दृर होते हैं ।
- जिन के घरो में विरानीयत रहती है, खालीपन रहता है, सूनापन रहता है, उनको राहु ज़्यादा परेशान करता है | इस लिए घर को भरा रखना चाहिए : study room में बच्चों के idol की तसवीरे, encourage करने वाले quotes , पूजा घर में धार्मिक quotes, bedroom में romantic quates तथा ताज़े फ़ूले से माहोल खुशनुमा बनाना चाहिए |
- राहु घर आने वाले मेहमानो का कारक है, उन को खाने के बाद शुक्र यानि खीर या दूध से बनी मिठाई ज़रूर देनी चाहिए, इस से भी राहु शुभ प्रभाव देने लगता है |
- कुण्डली में राहु कितना भी अशुभ हो, उसको मंगल ही काबू कर सकता है, इस लिए शनिवार के दिन सफ़ाई कर्मचारी जो कि राहु है, उसको लाल मसूर की दाल या फिर तंबाकू का दान करने से राहु शान्त हो जाता है |
- राहु का उपाये केतु से होता है, घर में कुत्ता पालने से राहु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं, अगर ये सम्भव ना हो तो fish aquarium भी घर में रखने से राहु की अशुभता दूर होती है |
- राहु का प्रतीक रूप नारीयल, बुधवार के दिन नारीयल पानी वाला, सरसवती माता या दुर्गा माता के चरणो में अरपित करने से राहु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं |
- राहु को चन्द्रमा से मिलाने पर भी राहु शान्त होता है, शनिवार के दिन जौ दूध में मिला कर सुर्य अस्त के बाद जल प्रवाह करने से राहु की अशुभता में कमी आती है |
- नियमित धर्मस्थान जाने से, गुरु शरण में रहने से, बरतन धोने की सेवा करने से तथा साफ़ - सफ़ाई करने से भी राहु के अशुभ प्रभाव दूर होते हैं |
- इनके इलावा कच्चा कोयला, सुरमा, उडद की दाल, नारीयल जल प्रवाह करने से, शारीरिक रूप से अपंग लोगो की भोजन और वस्त्रो से मदद करने से, शिव जी की अराधना करने से, भैरव उपासना करने, माता दुर्गा जी की अराधना करने से, दुर्गा सप्तशती का पाठ करने से भी राहु अपनी अशुभता छोड देता है, और शुभ फ़ल देता है |