Shani Grah Ka Hamare Jiwan Par Prabhav

ज्योतिष अनुसार शनि का जीवन पर प्रभाव - दीप रामगढ़िया

saturn in astrology, the planet saturn in astrology,

what is saturn in astrology, power of saturn in astrology,

saturn in astrology meaning, symbol for saturn in astrology,

saturn in astrology hindi

What is saturn in astrology

ज्योतिष अनुसार शनि को कर्म कारक ग्रह माना जाता है और इसकी प्रकृति वात प्रधान है । शनि मकर और कुंभ राशि का स्वामी है, और तुला राशि में शनि उच्च बल को प्राप्त होता है, जबकि मेष राशि में नीच बल को प्राप्त होता है । वैदिक ज्योतिष में शनि का अध्ययन नोकरी, नोकर, दास, सेवक, लोहा, चमड़ा, तेल, मशीनरी, कोई बुजुर्ग, अनुशासन यह सब शनि के कारक तत्व हैं | 

शनि का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है?

जिसकी जेब मे हो मनी उसका क्या बिगाड़ेगा शनि! बड़े बड़े सेठ लोगों को ऐसा कहते सुना होगा । लेकिन यहां असली और सच्ची बात बताई जाती है जिस के लिए कोई सबूत नहीं मांगेगा! बात सीधा दिल मे उतरेगी और दिल खुद गवाही देगा हां यही सच है । शनि जब बिगाड़ेगा तो दुनिया का कोई हकीम और वैद उसका इलाज नहीं कर पाएगा । इस लिए बुढापा शनि है! एक बार आएगा तो आता ही चला जाएगा । इस के आगे सारी दवाएं बेअसर हैं । जो अच्छे से अच्छे इंसान को तोड़ सकता है वह शनि है । सर्दी का मौसम शनि है! अच्छे से अच्छा खिलाड़ी जो गर्मियों में मैदान में दौड़ कर 4 राउंड लगा देता है । वह सर्दी के दिनों में घर मे कंबल में दुबक कर बैठा रहेगा । गैस दानव शनि है । शनि ऐसा पेट खराब करेगा कि इंसान लोगों से छुपने की जगह ढूंढता है । और डॉक्टर कभी यह बात नहीं बताएगा कि पेट गैस की वजह से ही छाती में जलन, गले मे दर्द, सर चकराता है, पेट गैस की वजह से ही घुटने दर्द करते हैं ।

saturn in astrology in hindi, saturn in astrology pdf, saturn in astrology chart,

saturn in astrology means, saturn in astrology 2022, saturn in astrology effect,

शनि वो रास्ते हैं जहां पर मोबाइल पर बात करते हुए गाड़ियां नहीं चला सकते । हाथ छोड़ कर बाइक चलाने वाली कलाकारी नहीं कर सकते । वो पहाड़ी रास्ते शनि के होते हैं जहां पर अच्छे से अच्छे ड्राइवर को पता होता है कि यहां खरगोश के जैसे उछल कूद नहीं चलेगी, यहां गाड़ी कछुए की रफ्तार से चलानी है । अच्छा शनि जब देने पर आएगा तो देता ही चला जाएगा ।

जन्म कुंडली में शुभ शनि के लक्ष्ण

जिसकी जन्म कुण्डली में शनि ग्रह शुभ प्रभाव में हो ऐसा व्यक्ति मेहनत पसंद, अनुशासन पसंद, ना सुख से ज़्यादा मोह रखने वाला और ना ही कष्ट और असफलता से निराश होता है | ऐसा व्यक्ति जितना भी बड़ा पद प्राप्त करे लेकिन अहंकारी कभी नहीं होता और ना ही व्यवहार से दूसरों को कष्ट देता है | 

जन्म कुंडली में शनि की अशुभता के लक्ष्ण 

अशुभ और पाप पीड़ित शनि जन्म कुण्डली में हो तो ऐसा व्यक्ति जीवन में आत्म निर्भर कभी नहीं होता, सफलता और असफलता का श्रेय हमेशा दूसरों को देता है, उसका कोई निजी नुकसान भी हो तब भी दूसरों से झगड़ता है, ऐसे व्यक्ति के पास आय का स्थाई साधन नहीं होता, पेट और मूत्र अंगों से जुड़े रोग होते हैं, ऐसे व्यक्ति के पैर कभी साफ नहीं होते, आँखें भी कमजोर होती हैं |

वैदिक ज्योतिष में शनि का महत्व 

शनि कर्म कारक है, सेवक है, दास है, अनुशासन है, कानून है, मोक्ष कारक है, आलस्य है और शरीर में वायु विकार का कारक भी शनि है, लोहा, बड़ी बड़ी मशीनरी और बड़े बडे वाहनो का कारक शनि ही है | सुर्य का पुत्र होने के कारण सरकार से लाभ लेने में और सरकारी नौकरी के लिये शनि बहुत मददगार है, शनि की मदद के बिना बडा घर लेना, बडा वाहन लेना, बडा बिज़नस करना और सरकारी नौकरी लेना संभव नहीं है | 

यदि जन्म कुण्डली में शनि मित्र राशि में हो या मित्र ग्रह ( बुध, शुक्र) के साथ या फ़िर इनकी द्रिश्टी में हो तो यह जातक को लाभ देता है | शनि खास कर जातक की नौकरी और बिज़नस को प्रभावित करता है, मान सम्मान को प्रभावित करता है, चाल चलन को प्रभावित करता है, घर और ग्रहसथी के सुख को प्रभावित करता है, वाहन के सुख को प्रभावित करता है, और कुण्डली में शनि की अच्छी या बुरी स्थिति के आधार पर इन सब चीज़ो में जातक को ऐशो आराम या फ़िर तनाव का सामना करना पडता है | 

जन्म कुंडली में बुध शनि का संबंध बनाता है सफल व्यवसाई 

शनि का बुध की राशि में होना या फ़िर बुध के साथ होना जातक को अच्छा बिज़नस मैन बनाता है, जातक को टैकनिकल नौलेज देता है जैसे चीज़ो को ठीक करने का काम, प्रापरटी डीलर का काम या फ़िर किसी भी तरह के मारकिट से रिलेटड काम कुछ भी खरीदने बेचने का काम जातक कर सकता है | अम्बानी अडानी जैसे लखपति अरबपति की लगन , चलित या नवमांश कुंडली में कहीं ना कहीं शनि बुध का संबंध होता है । जिसकी भी कुंडली में शनि बुध त्रिकोण, युति या दृष्टि संबंध हो वही लखपति अरबपति बन सकता है ।

जन्म कुंडली में शनि शुक्र का संबंध बनाता है IT Engineer

अगर कुण्डली में शनि शुक्र की राशि में या शुक्र के साथ या द्रिश्टी में हो तो जातक साज सजावट से सम्बन्धित कार्य करता है, IT field से सम्बन्धित कार्य, चाहे घर को सजाने वाले प्रोडकट हो या फ़िर पार्लर से सम्बन्धित कार्य हो | ऐसे जातक की पत्नी जोब करने वाली होती है | जीवन में ऐशो आराम की कमी नहीं रहती लेकिन समय की कमी के चलते दोनो ग्रहसथी के सुखो को नहीं भोग पाते, या फ़िर दोनो को एक दूसरे के साथ समय कम बिताने का मौका मिलता है, या फ़िर हो सकता है कि जातक का जीवनसाथी धन कमाने के लिये विदेश जाता हो, इस वजह से भी सुखो में कमी रहती है | 

You can also read this :




यदि कुण्डली में शनि राहु के साथ या द्रिश्टी में हो तो जातक को जोब और बिज़नस से सम्बन्धित दिक्कतो का सामना करना पडता है, ऐसा जातक बार बार जोब बदलता रहता है, अगर खुद की दुकान है तो वो भी बदलता रहेगा, प्रोफ़ेशन में स्थाईतव नहीं होगा, थोडी देर नौकरी अच्छी चलेगी और बिना किसी कारण से अचानक से ही नौकरी बदलने का हालात बनने लग जाते हैं | 

अगर कुण्डली में शनि केतु के साथ या द्रिश्टी में है तो जातक छोटे सतर से शुरुआत करना ही नहीं चाहेगा, जातक छोटे सतर पर दुकान नहीं चलाना चाहेगा, जातक हमेशा ही बडा पलैन और बडा ही सोचेगा, एक एक दम से ही बड़ी दुकान कर लू मे, एक दम से ही बडी नौकरी मिल जाये मुझे, ऐसा जातक छोटी शुरुआत करना ही नहीं चाहेगा, जिसकी वजह से जीवन में दिक्कतो का सामना करना पडता है |

कड़वापन शनि है! आंसू शनि है! पेट की गैस शनि है! पसीना शनि है! इस लिए जो लोग दौड़ भाग नहीं करते, मीठी चीजें खाते हैं, पसीना नहीं बहाते, उन पर शनि ज़रूरत से ज़्यादा प्रभावी होता है । फिर वही लोग ही सन्यास जैसे, परिवार से दूर, प्रेमी प्रेमिका से दूर देवदास बने रहते हैं । तो उनके लिए उपाये यही है कि हफ्ते में 2 बार कोई कड़वा सूप जैसे कि लौकी का जूस पिया करें, और कुछ मीठी चीजें दान किया करें, और दौड़ भाग करके पसीना बहाया करें । तभी शनि ज़िंदगी के 25, 30 वर्ष बख्श सकता है, नहीं तो बुढापा 40 वर्ष में ही आया समझें ।

यह तो इस सभी जानकारी में हम ने आपको बताया कि ज्योतिष में शनि का महत्व, मानव जीवन पर शनि का प्रभाव और कमजोर शनि के लक्ष्ण | आप इस जानकारी के माध्यम से समझ गये होंगे कि शनि का जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है! 
अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे blog को follow करें, और दोस्तों के साथ भी share करें | और यदि आप हमे ज्योतिष से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं, या फिर ज्योतिष से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो भी आप comment करके जरुर बताएं | Deep Ramgarhia

saturn in astrology meaning, saturn in vedic astrology, saturn drishti in astrology,

saturn progression in astrology, saturn planet in astrology, good saturn in astrology


Deep Ramgarhia

blogger and youtuber

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post