Jyotish Shastra me Surya se Shubhta ke liye Upay Mantra Totke Daan ।। सूर्य से शुभता के लिए उपाय मंत्र टोटके दान

Jyotish Shastra me Surya se Shubhta ke liye Upay Mantra Totke Daan ।। सूर्य से शुभता के लिए उपाय मंत्र टोटके दान - Astro Deep Ramgarhia

jyotish-shastra-horoscope-astrology-kundali-planet-remedies-surya-mantra-upay-totke-daan

ज्योतिष शास्त्र अनुसार सूर्य से शुभता प्राप्ति के लिए उपाय मंत्र टोटके दान

जिस घर में सूर्य अशुभ फल दे रहा हो वहां सदस्यों को प्रतिष्ठा प्राप्ति में बाधा, आय के साधन कमज़ोर या बेरोजगारी हो सकती है। घर के पुरुष सदस्यों को कोई बुरी आदत या नशे की आदत हो सकती है। ऐसी स्थिति में सूर्य की शुभता प्राप्ति के लिए निम्न बताये उपाय करने चाहिए :

घर में सूर्य की रौशनी आने के लिए उचित खिड़की, रोशनदान होने चाहिए। इसके इलावा घर में मुख्य द्वार और इसके आसपास सफाई रखने से भी सूर्य के शुभ फल मिलते हैं।

सुबह सूर्य उदय से पहले उठ जाना चाहिए। और कुछ समय हरी घास पर टहलने और सूर्य के सामने सूर्य नमस्कार, सूर्य के 12 नाम का जप या गायत्री मंत्र जप करना चाहिए।

अगर पिता आपके साथ हैं तो उनकी सुख सुविधा का ख्याल रखना चाहिए। अगर पिता जीवन यात्रा पूरी कर गये हैं तो अमावस्या के दिन दान पुन्य करना चाहिए।

राहू की शांति के लिए घर में मोर पंख रखना चाहिए। नीम की दातुन और कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए। और शनिवार के दिन मंदिर जाकर सफाई सेवा के कार्य करने चाहिए।

बुध की मदद लेने से भी सूर्य शुभ होता है। जैसे कि कान छेदन करवाना, घर में किसी बगीचे या खेत से लाई मिट्टी रखना, घर में पेड़ पौदे लगाने से भी सूर्य शुभ फल देता है।

किसी बच्चे की पढ़ाई हेतु दान पुन्य करने, बच्चों में खट्टी चीज़ें दान करने और रविवार या सप्तमी तिथि का व्रत करने से भी सूर्य के शुभ फल मिलते हैं।

पैतृक चीजें खास कर गहने या जमीन बेचनी नहीं चाहिए। घर में कुछ पीतल के बर्तन भी इस्तेमाल करने चाहिए।

Surya grah mantra - सूर्य ग्रह मंत्र

सूर्य ग्रह वैदिक मंत्र

ऊँ आकृष्णेन रजसा वर्तमानो निवेशयन्नमृतं मर्त्यण्च । हिरण्य़येन सविता रथेन देवो याति भुवनानि पश्यन ।।

सूर्य ग्रह तांत्रिक मंत्र

ऊँ घृणि: सूर्यादित्योम

ऊँ घृणि: सूर्य आदित्य श्री

ऊँ ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय: नम:

ऊँ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नम:

सूर्य ग्रह पौराणिक मंत्र

जपाकुसुम संकाशं काश्यपेयं महाद्युतिम । तमोsरिं सर्वपापघ्नं प्रणतोsस्मि दिवाकरम ।।

सूर्य गायत्री मंत्र

ऊँ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात

सूर्य शुक्र युति

यदि जन्म कुंडली में सूर्य की युति शुक्र से हो तो ऐसी स्थिति में शुक्र के फल कमज़ोर होते हैं। क्युकि सूर्य की गर्मी की वजह से शुक्र कमज़ोर होता है। ऐसी स्थिति में जातक को सूर्य की चीजों के दान या जल प्रवाह करना चाहिए। और शुक्र की वस्तुओं को अपने साथ या घर में स्थापित करना चाहिए। सूर्य के लिए गुड़ जल प्रवाह करना और लाल वस्त्र का दान करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। और शुक्र ग्रह को मजबूत करने के उपाय के तौर पर घर में पेड़ पौदे लगाना, मंदिर में फुल और अन्य सजावट की चीजों के दान, घर में लक्ष्मी यंत्र रखने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।

सूर्य शनि युति

यदि जन्म कुंडली में सूर्य की युति शनि से है। ऐसी स्थिति में सूर्य का अंगारक योग बनता है। सूर्य अशुभ होने से शुभ फल प्राप्ति में बाधा आती है। इस नाते जातक को सूर्य से शुभ फल पाने के लिए इस युति के उपाय करने चाहिए। ऐसे जातक को शनि की वस्तुओं को दान या जल प्रवाह करना चाहिए। और सूर्य की वस्तुओं को अपने साथ या घर में स्थापित करना चाहिए। शनि के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल, लोहा, चमड़ा, तेल में बने भोजन पदार्थों के दान या फिर अंधो को भोजन दान करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। और सूर्य को मजबूत करने के उपाय के तौर पर घर में सूर्य यंत्र रखना, रविवार के दिन भगवान राम और हनुमानजी का दर्शन पूजन करना, गायत्री मंत्र का जप और घर में पीतल के बर्तन इस्तेमाल करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।

सूर्य राहू युति

यदि जन्म कुंडली में सूर्य की युति राहू से है। ऐसी स्थिति में सूर्य के शुभ फल प्राप्ति में बाधा आती है। इस युति की वजह से जातक को पिता, बोस और सरकार की तरफ से लाभ लेने में बाधा आती है। और परिवार में भी सुख का अभाव होता है। ऐसी स्थिति में जातक को रवि प्रदोष व्रत करना चाहिए, यानी रविवार के दिन त्रयोदशी तिथि आने पर व्रत और शिव पूजा करनी चाहिए। शनिवार के दिन राहू की वस्तुओं को दान करना चाहिए। नीली स्याही, नीले वस्त्र, नारियल, नशे की वस्तु या सफाई के सामान का दान शनिवार के दिन करें। और सूर्य को मजबूत करने के उपाय के तौर पर घर में सूर्य यंत्र रखना, रविवार के दिन भगवान राम और हनुमानजी का दर्शन पूजन करना, गायत्री मंत्र का जप और घर में पीतल के बर्तन इस्तेमाल करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे ब्लॉग को फालो करें और दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आप हमे ज्योतिष से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर ज्योतिष से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो भी आप कमेंट करके जरुर बताएं। Deep Ramgarhia

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post