Jyotish Shastra me Ashubh Kamzor Bad Mangal ke Lakshan ।। जन्म कुंडली में अशुभ कमज़ोर या बद मंगल के लक्ष्ण

Jyotish Shastra me Ashubh Kamzor Bad Mangal ke Lakshan ।। जन्म कुंडली में अशुभ कमज़ोर या बद मंगल के लक्ष्ण - Astro Deep Ramgarhia

jyotish-shastra-horoscope-astrology-kundali-planet-ashubh-kamzor-bad-mangal-lakshan

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जन्म कुंडली में अशुभ कमज़ोर या बद मंगल के लक्ष्ण

ज्योतिष शास्त्र अनुसार जन्म कुंडली में जातक के भाग्य संबंधी कई तरह के संकेत मिलते हैं। आज हम आपको उन खास ग्रह योग के बारे में जानकारी देंगे जिनकी वजह से दुकान कारोबार में आर्थिक हानि, पड़ोसी से झगड़े या परिवार में घरेलू कलह, कर्ज़ और बीमारी पीछा नहीं छोड़ते।

यदि आपको हमारी ज्योतिष जानकारी पसंद आती है तो हमारे ब्लॉगर को सपोर्ट करें, क्योंकि इस तरह की जानकारी जुटाने और लिखने में बहुत सारा समय लगता है। हमें मोटिवेशन और सपोर्ट देने के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार 10, 20 या 50 rs donation ज़रूर करें। क्योंकि ऐसा करने से आपको निशुल्क जानकारी का दोष भी नहीं लगेगा और हमें प्रोत्साहन मिलने से आगे भविष्य में भी ऐसी ही जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे।

For donation use upi id: 9780667795@ptyes

या फिर आप किसी भी upi app के माध्यम से हमारे whatsapp वाले नंबर माध्यम से भी हमे donation भेज सकते हो

जातक के जीवन में यह सारी समस्या खराब, अशुभ या बद मंगल की वजह से होती है। और बद मंगल होने के कई सारे कारण ज़िम्मेदार हो सकते हैं। जैसे कि जन्म कुंडली में मंगल दोष, सूर्य, बुध या शुक्र की खराब स्थिति होने से भी मंगल बद होता है।

जन्म कुंडली में सूर्य खराब होने के संकेत
  • यदि जन्म कुंडली में सूर्य 4, 7, 8 या 12वे भाव में हो 
  • यदि जन्म कुंडली में सूर्य नीच राशि तुला में हो 
  • यदि जन्म कुंडली में सूर्य की युति शनि से हो
  • यदि जन्म कुंडली में सिंह राशि में शनि हो

जन्म कुंडली में मंगल खराब होने के संकेत
  • यदि जन्म कुंडली में मंगल 4, 7, 8 या 12वे भाव में हो
  • यदि जन्म कुंडली में मंगल नीच राशि कर्क में हो
  • यदि जन्म कुंडली में मंगल की युति राहू से हो 
  • यदि जन्म कुंडली में मंगल की राशि मेष या वृश्चिक में राहु हो

जन्म कुंडली में बुध खराब होने के संकेत
  • यदि जन्म कुंडली में बुध 2, 4, 5, 8, 9, 11 या 12वे भाव में हो 
  • मंगल बद का योग और भी खराब होगा जब बुध की उपरोक्त बताई स्थिति के साथ गुरु भी 3, 6, 8,  या 10वे भाव में हो
  • यदि जन्म कुंडली में बुध नीच राशि मीन में हो
  • यदि जन्म कुंडली मे बुध की युति गुरु से हो

जन्म कुंडली में शुक्र खराब होने के संकेत
  • यदि जन्म कुंडली में शुक्र 3, 5, 6, 8, 9, 11 या 12वे भाव में हो 
  • मंगल बद का योग और भी खराब होगा जब शुक्र की उपरोक्त बताई स्थिति के साथ चंद्रमा भी 3, 6, 8, 10 या 12वे भाव में हो
  • यदि जन्म कुंडली में शुक्र नीच राशि कन्या में हो
  • यदि जन्म कुंडली के किसी भी भाव में चंद्र शुक्र युति हो

घर परिवार में बद मंगल के लक्षण
  • घर की पूर्व दिशा में कोई खिड़की या दरवाज़ा ना होना
  • पिता को लंबी अवधि की बीमारी खास कर पेट संबंधी रोग
  • जातक के चेहरे पर झाइयां होना, नज़र कमज़ोर होना 
  • घर में पिता पुत्र, भाई बहन, सास बहू में झगड़ा होना
  • रसोई में ना इस्तेमाल होने वाले खाली डिब्बे रखना
  • घर में खराब घड़ी, सिलाई मशीन या खराब ताले होना
  • घर में टुटा हुआ कांच या बिजली का खराब सामान होना

यदि आपकी जन्म कुंडली में उपरोक्त बताई गई ग्रह स्थिति और घर परिवार में यह बताए गए लक्षण हैं तो आपको समझ जाना चाहिए कि यह सब मंगल बद या खराब होने की वजह से है। और इस बद मंगल की वजह से ही दुकान कारोबार में धन की हानि, शत्रु बाधा, पड़ोसी से झगड़े, परिवार में बीमारी और कर्ज़ पीछा नहीं छोड़ते। 

हालांकि जैसे कि आपको पहले ही बता दिया है कि बद मंगल के लिए सिर्फ मंगल ही नहीं बल्कि सूर्य बुध और शुक्र की खराब स्थिति भी ज़िम्मेदार हो सकती है। इस नाते आपकी जन्म कुंडली में इन में से कौनसा ग्रह खराब या पीड़ित है फिर उपाय भी उसी ग्रह के लिए होगा। आपकी जन्म कुंडली में इन सभी ग्रह की स्थिति कैसी है कमेंट करके ज़रूर बताएं या फिर हमें जन्म विवरण भेजें जिस से आपको जन्म कुंडली अनुसार उस ग्रह का उपाय भी मिलेगा।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे ब्लॉग को फालो करें और दोस्तों के साथ भी शेयर करें। हमें मोटिवेशन और सपोर्ट देने के लिए आप अपनी सुविधा अनुसार 10, 20 या 50 rs donation ज़रूर करें। क्योंकि ऐसा करने से आपको निशुल्क जानकारी का दोष भी नहीं लगेगा और हमें प्रोत्साहन मिलने से आगे भविष्य में भी ऐसी ही जानकारी आपके लिए लाते रहेंगे।
For donation use upi id: 9780667795@ptyes

यदि आप हमे ज्योतिष से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर ज्योतिष से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो भी आप कमेंट करके जरुर बताएं। Deep Ramgarhia

Deep Ramgarhia

blogger and youtuber

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post