Janam Kundali me Shubh Ashubh aur Kamzor Mangal ।। जन्म कुंडली में शुभ अशुभ और कमज़ोर मंगल - Astro Deep Ramgarhia
ज्योतिष शास्त्र अनुसार मानव जीवन पर मंगल का प्रभाव और शुभ अशुभ लक्षण
ज्योतिष शास्त्र अनुसार मंगल अग्नि तत्व ग्रह है जिसकी प्रकृति पित प्रधान है। मंगल मेष और वृश्चिक राशि का स्वामी है और जन्म कुंडली के तीसरे भाव का कारक ग्रह है। मकर राशि में मंगल उच्च का होकर शुभ फल देता है, कर्क राशि में मंगल नीच यानि कमज़ोर होने से शुभ फल देने में असमर्थ होता है। जबकि वृषभ, मिथुन, कन्या और तुला शत्रु राशियां हैं इस नाते इन राशियों में भी मंगल कमज़ोर होने की वजह से शुभ फल देने में असमर्थ होता है। ज्योतिष शास्त्र अनुसार मंगल भाई, प्रापर्टी, पराक्रम, दुर्घटना, रोग, कर्ज़ और शत्रुता का कारक है।
मजबूत और शुभ मंगल के लक्ष्ण
यदि जन्म कुंडली में मंगल मजबूत या शुभ फल दे रहा हो तो जातक साहसी, पराक्रमी, अपने विचारों को खुल कर सामने रखता है, घर पूरा बना हुआ, प्रापर्टी के अच्छे सुख, भाई, मित्र, रिश्तेदारों और आस पड़ोस से अच्छे संबंध रखता है, प्रतियोगिता में जीत प्राप्त करता है।
कमजोर और अशुभ मंगल के लक्ष्ण
यदि जन्म कुंडली में मंगल कमज़ोर या अशुभ फल दे रहा हो तो जातक को शत्रु परेशान करते हैं, कीमती सामान की चोरी, कार्य में बाधा, अचानक आय का साधन बंद होना, क़र्ज़ बढ़ना, घर बनने में बाधा, अचल संपत्ति की कमी, पराक्रम की कमी, प्रतियोगिता में हार, किसी भी तरह के रोग, दुर्घटना, आर्थिक तंगी, कर्ज़, बार बार मशीनरी खराब होना, स्वभाव में क्रोध और ज़िद जैसे लक्षण सामने आते हैं।
स्वास्थ्य : यदि जन्म कुंडली में मंगल अशुभ फल दे रहा हो तो किसी भी तरह के घाव, चोट, दुर्घटना, क्रोधी और ज़िद्दी स्वभाव, उच्च रक्तचाप और पित जनित रोग परेशान करते हैं।
मंगल से संबंधित करियर पेशा व्यवसाय
यदि जन्म कुंडली में मंगल शुभ होकर कर्म या लाभ भाव से योग करे तो पुलिस, सेना, कानूनी कार्य, जीव विज्ञान, तकनीकी कार्य, खेलों से संबंधित, दांतों के डॉक्टर, सर्जन, नगर निगम में, वकालत, वन विभाग, इंजीनियरिंग, घर बनाने में काम आने वाली चीजों के कारोबार, हलवाई, फ़ास्ट फूड, नॉन वेज भोजन, बेकरी दुकान, होटल व्यवसाय, केटरिंग और बर्तन संबंधित, बिजली संबंधी, कंप्यूटर संबंधी, रक्षा विभाग, जिम और योगा संबंधित, किसी भी तरह की मशीनरी, खेती और अनाज से जुड़े कारोबार लाभ देते हैं।
मंगल से बनने वाले शुभ अशुभ योग
मंगल से बनने वाले शुभ योग की बात करें तो जन्म कुंडली में चन्द्र मंगल युति से लक्ष्मी योग, मंगल शुक्र युति से प्रेम विवाह योग, जन्म कुंडली के केंद्र भाव में अपनी या उच्च राशि में मंगल होने से रुचक नामक महापुरुष योग बनता है। जबकि अशुभ योग की बात करें तो जन्म कुंडली के 1, 4, 7, 8, 12 भाव में मंगल होने से मांगलीक दोष, मंगल शनि या मंगल राहू युति से अंगारक योग बनता है।
यदि जन्म कुंडली में मंगल 3, 6, 10 या 11वे भाव में हो , अन्य भाव में यदि मंगल मेष, वृश्चिक या मकर राशि का हो तो भी शुभ फल होते हैं।
यदि जन्म कुंडली में मंगल शुभ हो तो जातक के पास खुद का घर होता है, घर पूरा बना हुआ होता है। जातक के लिए 25, 37 और 49वा वर्ष भाग्यशाली होता है।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे ब्लॉग को फालो करें और दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आप हमे ज्योतिष से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर ज्योतिष से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो भी आप कमेंट करके जरुर बताएं। Deep Ramgarhia