Jyotish Shastra me Mangal se Shubhta ke liye Upay Mantra Totke Daan ।। मंगल से शुभता के लिए उपाय मंत्र टोटके दान - Astro Deep Ramgarhia
ज्योतिष शास्त्र अनुसार मंगल से शुभता प्राप्ति के लिए उपाय मंत्र टोटके दान
जिस घर में मंगल अशुभ फल दे रहा हो वहां पिता पुत्र में आपसी सुख की कमी होती है, प्रापर्टी को लेकर झगड़ा या घर अधुरा बना होता है। लडकों का विवाह होने में बाधा आती है। ऐसी स्थिति में मंगल की शुभता प्राप्ति के लिए निम्न बताये उपाय करने चाहिए :
मंगल घर की रसोई का कारक है। इस नाते रसोई में सफाई रखनी चाहिए। खास कर गैस चूल्हे और इसके आस पास सफाई रखने से मंगल शुभता देता है।
मंगल घर में बिजली के सामान का कारक है। इस नाते घर में बिजली का खराब सामान नहीं रखना चाहिए, इसके इलावा कैची, छुरी, कटर जैसी तेजधार चीजों को छिपा कर रखना चाहिए।
नीम के पेड़ की सेवा करने से, नीम की दातुन और कंघी इस्तेमाल करने से भी मंगल के शुभ फल मिलते हैं।
मंगलवार के दिन हनुमानजी की पूजा पाठ, मंत्र जप करें, गुड़ चने या मीठी बूंदी का प्रसाद मंदिर में भेंट करें।
किसी भी रूप में चांदी धारण करें या चांदी की ठोस गोली अपने साथ रखें।
यदि परिवार में कलह से परेशान हैं तो रेवड़ियाँ जल प्रवाह करें या फिर तंदूर में बनी मीठी रोटी का दान करें।
ज़मीन पर बिस्तर लगा कर सोने से और रसोई में ही भोजन करने से भी मंगल मजबूत और राहु शांत होता है।
घर में खराब बिजली का सामान ना रहने दें, और दक्षिण दिशा में धातु के 2 घोड़े रखें।
यदि स्वास्थ्य संबंधित समस्या हो तो गन्ने के रस से शिवलिंग अभिषेक करें।
Mangal grah mantra - मंगल ग्रह मंत्र
मंगल ग्रह वैदिक मंत्र
ऊँ अग्निमूर्धादिव: ककुत्पति: पृथिव्यअयम। अपा रेता सिजिन्नवति ॥
मंगल ग्रह तांत्रिक मंत्र
ॐ हां हंस: खं ख:
ॐ हूं श्रीं मंगलाय नम:
ॐ क्रां क्रीं क्रौं स: भौमाय नम:
मंगल ग्रह पौराणिक मंत्र
"ॐ धरणीगर्भसंभूतं विद्युतकान्तिसमप्रभम । कुमारं शक्तिहस्तं तं मंगलं प्रणमाम्यहम ।।"
मंगल गायत्री मंत्र
॥ ॐ अङगरकाय विद्महे शक्ति हस्ताय धीमहि तन्नो भौम: प्रचोदयात् ॥
सूर्य मंगल युति
यदि जन्म कुंडली में मंगल की युति सूर्य से हो तो ऐसी स्थिति में मंगल के फल कमज़ोर होते हैं। इस नाते जातक को मंगल को मजबूत करने के उपाय करने चाहिए। ऐसे जातक को मंगल की मजबूती के लिए सूर्य की वस्तुओं को दान या जल प्रवाह करना चाहिए। और मंगल की वस्तुओं को अपने साथ या घर में स्थापित करना चाहिए। सूर्य के लिए गुड़ जल प्रवाह करना और लाल वस्त्र का दान करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। और मंगल को मजबूत करने के उपाय के तौर पर घर में मंगल यंत्र रखना, किसी गोशाला या धर्म स्थल से मिट्टी लाकर घर में किसी गमले में रखना और वास्तु पूजन करवाने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।
मंगल शनि युति
यदि जन्म कुंडली में मंगल की युति शनि से है ऐसी स्थिति में मंगल का अंगारक योग बनता है मंगल बद होने से शुभ फल प्राप्ति में बाधा आती है इस नाते जातक को मंगल से शुभ फल पाने के लिए इस युति के उपाय करने चाहिए। ऐसे जातक को शनि की वस्तुओं को दान या जल प्रवाह करना चाहिए। और मंगल की वस्तुओं को अपने साथ या घर में स्थापित करना चाहिए। शनि के लिए शनिवार के दिन सरसों के तेल, लोहा, चमड़ा, तेल में बने भोजन पदार्थों के दान या फिर अंधो को भोजन दान करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। और मंगल को मजबूत करने के उपाय के तौर पर घर में मंगल यंत्र रखना, मंगलवार के दिन शिवलिंग अभिषेक गन्ने के रस से या तंदूर में बनी रोटी किसी पशु या जानवर को खिलाना और वास्तु पूजन करवाने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।
मंगल राहू युति
यह युति बहुत लोगों की जन्म कुंडली में देखने को मिलती है। और इस युति की वजह से जातक के धन से संबंधित किये फैसले हमेशा गलत जाते हैं, जातक को आर्थिक नुकसान होता है। और परिवार में भी सुख का अभाव होता है। ऐसी स्थिति में जातक को मंगल प्रदोष व्रत करना चाहिए, यानी मंगलवार के दिन त्रयोदशी तिथि आने पर व्रत और शिव पूजा करनी चाहिए। शनिवार के दिन राहू की वस्तुओं को दान करना चाहिए। नीली स्याही, नीले वस्त्र, नारियल, नशे की वस्तु या सफाई के सामान का दान शनिवार के दिन करें। और मंगल की शुभता के लिए उपाय के तौर पर घर में मंगल यंत्र रखना, मंगलवार के दिन शिवलिंग अभिषेक गन्ने के रस से या तंदूर में बनी रोटी किसी पशु या जानवर को खिलाना और वास्तु पूजन करवाने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।
अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे ब्लॉग को फालो करें और दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आप हमे ज्योतिष से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर ज्योतिष से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो भी आप कमेंट करके जरुर बताएं। Deep Ramgarhia