Jyotish Shastra me Budh se Shubhta ke liye Upay Mantra Totke Daan ।। बुध से शुभता के लिए उपाय मंत्र टोटके दान

Jyotish Shastra me Budh se Shubhta ke liye Upay Mantra Totke Daan ।। बुध से शुभता के लिए उपाय मंत्र टोटके दान - Astro Deep Ramgarhia

jyotish-shastra-horoscope-astrology-kundali-planet-remedies-budh-mantra-upay-totke-daan

ज्योतिष शास्त्र अनुसार बुध से शुभता प्राप्ति के लिए उपाय मंत्र टोटके दान

जिस घर में बुध अशुभ फल दे रहा हो संतान की बीमारी पर खर्च, संतान की पढ़ाई में समस्या, सदस्यों को उनके कारोबार में हानि, अचानक आमदनी का साधन बंद हो जाता है। ऐसी स्थिति में बुध की शुभता प्राप्ति के लिए निम्न बताये उपाय करने चाहिए :

बुध अध्यन का कारक है। इस नाते हर रोज़ कुछ ना कुछ सामान्य ज्ञान, देश दुनिया या साहित्य के बारे में पढ़ना चाहिए। किताबों को व्यवस्थित तरीके से साफ़ करके रखना चाहिए।

बुध घड़ी और कैलेंडर का कारक है। इस नाते घर में खराब या बंद घड़ी नहीं होनी चाहिए। घड़ी और कैलेंडर उतर या पूर्व दिशा की दीवार पर लगाने चाहिए।

घर की उत्तर दिशा का कारक बुध है। इस दिशा में भारी सामान की बजाये हल्का सामान रखना चाहिए। बुध की शुभता के लिए इस दीवार पर कुबेर देवता की मूर्ति या तोते का चित्र लगा सकते हैं।

बुध की शुभता के लिए घर में पीतल के भी कुछ बर्तन इस्तेमाल करने चाहिए। और गमले में कुछ पौदे भी लगाने चाहिए। किसी अच्छे सुंदर बगीचे से लाई मिट्टी भी घर रखने से बुध शुभ होता है।

बुध की शुभता के लिए रोजाना सुबह शाम कुछ समय हरी घास पर टहलना चाहिए, इस से आँखें भी स्वस्थ्य होती हैं।

बुधवार के दिन छोटे बच्चों को खट्टी मीठी चीजें दान करने से या पानीपूरी खाने और खिलाने से भी बुध ग्रह के शुभ फल मिलते हैं।

बुध ग्रह की शुभता के लिए माता दुर्गा या गणेश जी की पूजा करनी चाहिए।

Budh grah mantra - बुध ग्रह मंत्र

बुध ग्रह वैदिक मंत्र

ॐ उद्बुध्यस्वाग्ने प्रतिजागृहि त्वमिष्टापूर्ते स सृजेथामयं च । अस्मिन्त्सधस्थे अध्युत्तरस्मिन्विश्वे देवा यजमानश्च सीदत ।।

बुध ग्रह तांत्रिक मंत्र

ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः।

॥ ॐ बुं बुधाय नम: ॥

बुध ग्रह पौराणिक मंत्र

प्रियंगुकलिकाश्यामं रुपेणाप्रतिमं बुधम । सौम्यं सौम्यगुणोपेतं तं बुधं प्रणमाम्यहम ।।

बुध गायत्री मंत्र

ऊँ चन्द्रपुत्राय विदमहे रोहिणी प्रियाय धीमहि तन्नोबुध: प्रचोदयात।

बुध चन्द्र युति

यदि जन्म कुंडली में बुध चन्द्र युति हो तो क्युकि चंद्रमा तेज़ गति से चलने वाला ग्रह है जिसकी वजह से जातक के मन मस्तिष्क में कई तरह के विचार लगातार चलते रहने से मन अशांत होता है और बुध के फल कमज़ोर होते हैं। इस नाते जातक को बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय करने चाहिए। ऐसे जातक को बुध की मजबूती के लिए किसी भी देवी स्वरूप की पूजा करनी चाहिए। और बुध की वस्तुओं को अपने साथ या घर में स्थापित करना चाहिए। चंद्रमा के लिए दूध, सफेद वस्त्र और चांदी का दान करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। और बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय के तौर पर घर में बुध यंत्र स्थापित करना, हरे रंग का इस्तेमाल करना, गले में तांबे का गोल सिक्का धारण करना,अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।

बुध राहू युति

ज्योतिष शास्त्र अनुसार राहु को धोखे का कारक बताया गया है। इस नाते बुध राहु युति से प्रभावित जातक को अक्सर ही जमीन की खरीद बेच, मित्रता या कारोबार में धोखे मिलते हैं। पढ़ा हुआ भूल जाने से सरकारी नौकरी प्राप्ति में बाधा आती है। इस नाते ऐसे जातक को शुभता प्राप्ति के लिए राहु की वस्तुओं को दान या जल प्रवाह करना चाहिए और बुध की वस्तुओं को खुद धारण करना चाहिए या घर में रखना चाहिए। राहु के लिए अनाज को दूध से धोकर जल प्रवाह करने का उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। इसके इलावा शनिवार के दिन नारियल, नीली स्याही, नीले वस्त्र, सफाई के सामान का दान करने से भी राहु की शांति होती है। और बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय के तौर पर घर में बुध यंत्र स्थापित करना, हरे रंग का इस्तेमाल करना, गले में तांबे का गोल सिक्का धारण करना, अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।

बुध केतु युति

ज्योतिष शास्त्र अनुसार बुध केतु युति को अशुभ बताया गया है। इस युति में बुध काफी खराब होता है। जिसकी वजह से जातक को उसका कैरियर बनाने में, नौकरी कारोबार में स्थिरता के लिए काफी प्रयास करने पड़ते हैं और समाज में प्रतिष्ठा प्राप्ति में भी बाधा आती है। इस नाते ऐसे जातक को शुभता प्राप्ति के लिए केतु की वस्तुओं को दान या जल प्रवाह करना चाहिए और बुध की वस्तुओं को खुद धारण करना चाहिए या घर में रखना चाहिए। केतु के लिए खट्टी चीजें जैसे निम्बू जल प्रवाह करने का उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है। इसके इलावा शनिवार के दिन इमली, आवला, अचार, कंबल या दो रंगी चीज़ें दान करने से भी केतु की शांति होती है। और बुध ग्रह को मजबूत करने के उपाय के तौर पर घर में बुध यंत्र स्थापित करना, हरे रंग का इस्तेमाल करना, गले में तांबे का गोल सिक्का धारण करना, अष्टमी तिथि पर कन्या पूजन करने के उपाय ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं।

अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो हमारे ब्लॉग को फालो करें और दोस्तों के साथ भी शेयर करें। यदि आप हमे ज्योतिष से संबंधित कोई सुझाव देना चाहते हैं या फिर ज्योतिष से संबंधित जानकारी चाहते हैं तो भी आप कमेंट करके जरुर बताएं। Deep Ramgarhia

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post