Uttar Pashchim Se Jude Vastu Vichar
Uttar Pashchim Disha Ka Mahatav
जैसे कि इस दिशा का नाम ही वायव्य है, क्योंकि इस दिशा के अधिपति वायु देव हैं । और वायु गतिशीलता को दर्शाती है , परिवर्तन को दर्शाती है । इसी लिए जिन चीज़ों में आप परिवर्तन चाहते हो उनको इस दिशा में रखना चाहिए , या फिर रोज़ के जीवन मे काम आने वाली चीज़ों को इस दिशा में रखना चाहिए , जैसे कि रसोई के खादय पदार्थो का भंडारण इस दिशा में रखना चाहिए , जैसे कि अनाज, चावल , घी, तेल, चीनी , दाल , मसाले आदि । इस के इलावा शुभा शुभ अन्य विचार
- नवग्रहों में चन्द्रमा का संबंध इस दिशा से है , और चन्द्र 2 दिनों बाद राशि परिवर्तन करता है । इस लिए जिन भी चीज़ों की खपत रोज़ होती है , उन चीज़ों को रखने के लिए यह दिशा सही स्थान है ।
- इस के इलावा जीवन की अन्य जिन भी चीज़ों में आप परिवर्तन चाहते हो , चीज़ों को घर से बाहर करना चाहते हो उन को इस दिशा में रखना चाहिए । जैसे कि यदि आप नौकरी में स्थान परिवर्तन चाहते हैं तो office kit / bag को इस दिशा में रख सकते हैं , मेहमानों को घर से जल्दी विदा करना चाहते हो तो उनको भी इस दिशा में बने कमरे में ठहराना चाहिए ।
- जिस कन्या के विवाह में देरी हो रही हो , उस कन्या को इस दिशा में बने कमरे में रहने देना चाहिए ।
- इस के इलावा इस दिशा में रसोई घर की चीज़ों का भंडार घर बना सकते हैं , मेहमानों के ठहरने का कमरा इस दिशा में बना सकते हैं । छत पर पानी की टँकी इस दिशा में रखना भी वास्तु अनुकूल है ।
- जबकि इस दिशा में बच्चों को नहीं रहने देना चाहिए , क्योंकि चन्द्रमा के प्रभाव से उनके व्यवहार में चंचलता आती है, और वो ठीक से पढ़ाई नहीं कर पाते ।
- जबकि यदि इस दिशा में बेटे बहु को रहने दिया जाए, तो उन के मन मस्तिष्क में घर परिवार से अलग होकर रहने के विचार आने लगते हैं , इस लिए बहु बेटे को भी यहाँ नहीं रहने देना चाहिए ।
- रसोई घर मे फ्रिज़ को वायव्य कोण में रखा जाना चाहिए । इस के इलावा लीविंग रूम में इस दिशा में सफेद फूलों वाले सुंदर पौदे गमले में लगा कर रखे जा सकते हैं ।
- अगर ईशान कोण में पूजा रूम के लिए जगह ना हो, तो वायव्य कोण भी एक अच्छा विकल्प है , यहां भी पूजा करने का रूम बनाया जा सकता है, जिस में पूजा करते समय मुख पूर्व या उत्तर की तरफ हो ।
- जिन लोगो को आप जीवन मे जगह नहीं देना चाहते या उन से दूर जाना चाहते हैं , उनके visiting card आप अपने रूम के वायव्य कोण में रख सकते हैं , ऐसा करने से उन से आपकी दूरी बननी शुरू हो जाएगी ।
- अगर आपकी कोई प्रापर्टी नहीं बिक रही , उस से संबंधित दस्तावेज आप अपने रूम की वायव्य दिशा में रख सकते हैं ।
- अगर आपकी करियाने की दुकान है तो रोज़ विक्री वाली चीज़े ( दूध, दही , ब्रेड , बिस्किट, कोक ) को दुकान की वायव्य दिशा में रखना चाहिए , ऐसा करने से दुकान की विक्री बढ़ेगी ।
- जबकि अगर घर मे pet रखा हो तो उसको भी वायव्य दिशा में नहीं रखना चाहिए ।
- वास्तु अनुकूल इस दिशा में सफेद फूलों वाले सुंदर पौदे गमले में लगाये जा सकते हैं , ऐसे चित्र जिन में पहाड़ो से जल बहता हो इस दिशा में लगाये जा सकते हैं , हल्के रंग ( सफेद, क्रीम, हल्के नीले, हल्के हरे ) यहाँ शुभता देते हैं ।
Tags
Vastu