Vastu Anusar Lagaye Ped Paude

 Vastu Anusar Lagaye Ped Paude 

वास्तु अनुसार किस दिशा में लगाएं कोनसे पौदे

 

दोस्तों  हमारी पिछली पोस्ट में हम ने चर्चा की थी कुछ स्वास्थ्य वर्धक पौदों के बारे में जिनको घर में लगाने से घर का वास्तु दोष दूर होता है और आपका भाग्य मज़बूत होता है । इसी जानकारी को आगे बढाते हुए अब आपको बताते हैं दिशा के अनुसार लगाए जाने वाले कुछ अन्य पेड़ पौदे , तथा पेड़ पौदों को लगाए जाने से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में । तो सब से पहले दिशा अनुसार लगाए जाने वाले पेड़ पौदों के बारे में चर्चा करते हैं 

सब से पहले बात करते हैं पूर्व दिशा की जिसका संबंध सूर्य ग्रह से तथा घर की प्रतिष्ठा से है , आपको जानकारी के लिए बता दें कि सूर्य का संबंध ओषधीय गुणों वाले पौदों से है , इस नाते ऐसे सभी पेड़ पौदे जिन में औषधीय गुण होते हैं जैसे कि पीपल, नीम, आँवला, तुलसी, हल्दी तथा नींबू । यह घर के अंदर तथा बाहर दोनो तरफ लगाए जा सकते हैं , लेकिन क्योंकि पेड़ पौदों की छाया घर पर पड़ना शुभ नहीं होता इस नाते घर के बाहर इन्हें कम से कम 50 मीटर की दूरी पर लगाना चाहिए , लेकिन अगर आप गमले में लगा रहे हो तो इनको आप घर के अंदर लगा सकते हो । इस के इलावा सुंदर बेल लताएं वाले पौदे भी आप घर की पूर्व दिशा की तरफ लगा सकते हो । 

अब बात करते हैं उत्तर दिशा की , जिसका संबंध बुध ग्रह से है । वास्तु अनुसार इस दिशा में ऐसे पौदे लगाए जा सकते हैं जो कद में छोटे हों , ओषधीय गुणों वाले या फिर सुंदर फूलों वाले पौदे भी इस दिशा में लगाए जा सकते हैं । लेकिन रसदार या फिर खट्टे जैसे नींबू या आंवला इस दिशा में नहीं लगाना चाहिए । पौदों के इलावा आप अपने कमरे या हाल में प्रकृति से जुड़े चित्र , पेड़ पौदों के चित्र या फिर तोते का चित्र भी इस दिशा में लगा सकते हैं । इन सभी वास्तु उपाये से आप उत्तर दिशा को वास्तु अनुकूल बना सकते हो । 

अब बात करते हैं ईशान कोण यानी उत्तर पूर्व दिशा की , यह वो दिशा है जहाँ उत्तर और पूर्व दोनो कोने मिलते हैं , इस तरह इस दिशा में बुध और सूर्य दोनो से संबंधित पेड़ पौदे लगाए जा सकते हैं । जब कि वास्तु अनुसार यहां तुलसी का पौदा या फिर आंवले का पौदा लगाना शुभकारी होता है । 

अब बात करते हैं पश्चिम दिशा की, जिसका संबंध शनि ग्रह से है । क्योंकि वास्तु अनुसार इस दिशा को ऊंचा होना चाहिए इस नाते इस दिशा में ऊंचाई वाले पेड़ पौदे लगाए जाने चाहिए जैसे कि बांस या अशोक का पेड़ । नारियल,  शमी या पीपल का पौदा भी इस दिशा में लगाना शुभकारी होता है । 

अब बात करते हैं वायव्य कोण यानी उत्तर पश्चिम दिशा की, जिसका संबंध चंद्रमा से है । वास्तु अनुसार इस दिशा में नीम या बेल का पौदा लगाया जा सकता है । 

अब बात करते हैं दक्षिण दिशा की जिसका संबंध मंगल से है । घर की दक्षिण दिशा में अनार,  गूलर, खैर, नारियल, अशोक और नीम का पेड़ शुभ फलदायक होता है। घर के  दक्षिण की ओर फलदार वृक्ष  होने चाहिए। इस दिशा में कांटेदार पेड़-पौधे होने से घर में रोग उत्पन्न होते हैं । 

अब बात करते अग्नि कोण तथा नैत्य कोण दिशा की, वास्तु अनुसार इन दोनो दिशा में किसी भी तरह के पेड़ पौदे शुभकारी नहीं होते, लेकिन मनी प्लांट को आप अग्नि कोण में रख सकते हो । 

जिस व्यक्ति को उत्तम संतान एवं सुख देने वाले पुत्र की कामना हो, उसे पलाश का पेड़ लगाना चाहिए। जिस व्यक्ति को राहु के दोष दूर करना हो उसे चंदन का वृक्ष लगाना चाहिए। जिस व्यक्ति को शनि से संबंधित बाधा दूर करना हो उसे शमी का वृक्ष लगाना चाहिए । अनार का पौधा घर में लगाने से कर्जे से मुक्ति मिलती है। हल्दी का पौधा लगाने से घर में नकारात्मक उर्जा नहीं रहती। 

You can also read this :

Budh Greh Se Shubhta Prapti Ke Upay

Karz Mukti Ke Liye Upay

Vastu Anusar Uttar Disha Ka Mahatav

नीले फूल वाली कृष्णकांता की बेल से आर्थिक समस्याएं खत्म होती हैं। नारियल के पेड़ से मान-सम्मान में खूब वृद्धि होती है। अशोक का वृक्ष लगाने से घर के बच्चों की बुद्धि तेज होती है। तुलसी, आंवला और बहेड़ा का पौधा घर में लगाने से बीमारी नहीं आती । गेंदा लगाने से बृहस्पति मजबूत होता है और वैवाहिक जीवन सुखमय रहता है। 

बांस का पेड़ लगाने से तरक्की होती है और घर में सुख-समृद्धि आती है। निगेटिव एनर्जी भी दूर होती है। गुड़हल का पौधा लगाने से कानून संबंधी सभी काम पूरे हो जाते हैं। बेलपत्र का पौधा लगाने से पीढ़ी दर पीढ़ी लक्ष्मी जी का वास बना रहता है । 


Deep Ramgarhia

blogger and youtuber

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post