Ghar Me Ped Paude Lga Kr Paye Khushhali

Ghar Me Ped Paude Lga Kr Paye Khushhali             

                             वास्तु अनुसार घर और आसपास लगाए जाने वाले कुछ महत्वपूर्ण पेड़ पौदे

 

दोस्तों  हमारी आज की इस पोस्ट में  चर्चा  का विषय है घर में और हमारे आस पास लगाए जाने वाले पेड़ पौदों के बारे में आपको जानकारी देना । दोस्तों पेड़ पौदों को लगाना वातावरण की स्वच्छता के लिए तो ज़रूरी है ही , इस के साथ ही इन में औषधीय गुण भी होते हैं जो हमें रोगों से बचाते हैं , जैसे कि तुलसी,  पीपल, नीम, आंवला, धनिया , कड़ी पत्ता । ऐसी ही कुछ लाभकारी पेड़ पौदों की चर्चा हम करेंगे कि यह घर की घर कोनसी दिशा में लगाये जा सकते हैं जिस से यह घर के वास्तु दोष को भी दूर करें और आपके भाग्य को मज़बूत करें । 

सब से पहले चर्चा करते हैं तुलसी के पौदे के बारे में , दोस्तों आपने तुलसी के पौधे के कई फायदे सुने होंगे। तुलसी एक अद्भूत औषधि पौधा है। तुलसी में रोग नाश करने का क्षमता होने के साथ तुलसी घर में आने वाली विपत्ति को रोकती है और जिन विपत्ति को रोक नहीं पाती उसका संकेत दे देती है। हिन्दू धर्म के हिसाब से तुलसी को लक्ष्मी का दूसरा रूप माना गया है। तुलसी का पौधा घर में उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व दिशा में लगाया जाना चाहिए। इन दिशाओँ में तुलसी का पौधा घर में सकारात्मक ऊर्जा को प्रदान करता है। हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को एक तरह से लक्ष्मी का रूप माना गया है। आपके घर में यदि किसी भी तरह की निगेटिव एनर्जी मौजूद है तो यह पौधा उसे नष्ट करने की ताकत रखता है । 

दोस्तों इसके बाद हम चर्चा करते हैं बांस के पेड़ के बारे में वास्तु में बांस के पेड़ को लेकर ऐसी मान्यताएं हैं कि इस पेड़ को घर में लगाने से घर में सुख समृद्धि और तरक्की होती है। आप कही भी धन और यश के लिए इस पौधे को घर में रख सकतें है। इससे घर में मौजूद नकारात्मक उर्जा भी समाप्त होती है। बांस का पौधा घर में लगाना अच्छा माना जाता है। यह समृद्धि और आपकी सफलता को ऊपर ले जाने की क्षमता रखता है। अगर आपकी तमाम कोशिशों के बाद भी आपको अपने कार्यक्षेत्र में मनचाही सफलता नहीं मिल रही है तो आपको अपने भवन या कार्यालय में बांस का पौधा लगाना चाहिए। बांस संसार का अकेला ऐसा पौधा है जो हर वातावरण में हर मुश्किलों के बाद भी तेजी से बढ़ता है। इसीलिए इसे उन्नति, दीर्घ आयु और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है । 

दोस्तों इस के बाद हम चर्चा करते हैं केले के पेड़ के बारे में केला भी एक दिव्य गुणों से भरा पौधा है। केला एक फलदार पौधा होने के साथ घर में सुख और सपत्ति के संकेत देता है। हिन्दू धर्म के अनुसार केला के पौधे में भगवान् विष्णु का वास होता है और जिनके घर में यह पौधा होता है उनके घर की आर्थिक स्थिति कभी ख़राब नहीं होने देता। ईशान कौण की दिशा में केले का पेड़ लगाया जाना शुभ बताया गया है । 

दोस्तों इस के बाद हम चर्चा करते हैं हल्दी के पौदे के बारे में हल्दी तुलसी की तरह वरदान प्राप्त पौधा है, जिसको आप उत्तर या ईशान कोण या पूर्व दिशा में आप लगा सकते हो । यह गुणकारी और चमत्कारी पौधा है। हल्दी सर्व गुण युक्त पौधा है। हल्दी एक मात्र ऐसी वस्तु है जिसका उपयोग हर काम में होता है, जैसे कि पूजा, औषधि, आहार, सौन्दर्य प्रसाधन । 

दोस्तों इस के बाद हम चर्चा करते हैं आंवले के पेड़ के बारे में सूर्य बुध की शुभता प्राप्ति के लिए आप घर में आंवले का पेड़ लगायें और वह भी उत्तर दिशा और पूरब दिशा में हो तो यह अत्यंत लाभदायक है। आंवले के पौधे की पूजा करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। इसकी नित्य पूजा-अर्चना करने से भी समस्त पापों का शमन हो जाता है । 

दोस्तों इसके बाद हम चर्चा करते हैं अशोक के पेड़ के बारे में जिसको आप घर की पश्चिम दिशा में लगा सकते हो । हिन्दू धर्म में अशोक के वृक्ष को बहुत ही शुभ और लाभकारी माना गया है। अशोक अपने नाम के अनुसार ही शोक को दूर करने वाला और प्रसन्नता देने वाला वृक्ष है। इससे घर में रहने वालों के बीच आपसी प्रेम और सौहार्द बढ़ता है। घर में अशोक के वृक्ष होने से घर में सुख, शांति एवं धन समृद्धि का वास होता है एवं उस घर में किसी की भी अकाल मृत्यु नहीं होती ।  

दोस्तों इस के बाद चर्चा करते हैं अनार के पौदे के बारे में जिसका संबंध मंगल ग्रह से है और आप इसको घर की दक्षिण दिशा या फिर अग्नि कोण में लगा सकते हो । अनार एक गुणकारी पौधा है। वास्तु के अनुसार अनार का पौधा ग्रह दोष को दूर करने और इंसान को समृद्ध बनाने वाला पौधा है। इसका घर में होने से घर ग्रहों के दोष से बचता है ।

दोस्तों अब चर्चा करते हैं शमी के पौदे के बारे में जिसको आप शनि ग्रह दोष की शांति के लिए घर की पश्चिम दिशा में लगा सकते हो , या फिर मुख्य द्वार के पास भी इसको लगाया जा सकता है । शमी का पौधा घर में होना भी बहुत शुभ माना जाता है। ज्योतिष में इसका संबंध शनि से माना जाता है और शनि की कृपा पाने के लिए इस पौधे को लगाकर इसकी पूजा-उपासना की जाती है। इसका पौधा घर के मुख्य द्वार के बाईं ओर लगाना शुभ है। शमी वृक्ष के नीचे नियमित रूप से सरसों के तेल का दीपक जलाएं, इससे शनि का प्रकोप और पीड़ा  कम होगी और आपका स्वास्थ्य बेहतर बना रहेगा। शमी का पौधा घर में बाहर की तरफ ऐसे स्थान पर लगाएं जिससे यह घर से निकलते समय दाहिनी ओर पड़े। 

दोस्तों अब चर्चा करते हैं गुड़हल के पौदे के बारे में जिसको लगाने के कई फायदे हैं विशेष कर शत्रु बाधा दूर होती है , झगड़े और रोग से मुक्ति मिलती है , इस पौदे को आप किसी भी दिशा में लगा सकते हो । अक्सर गुड़हल का फूल को लोग सुंदरता के लिए इस्तेमाल करते है। क्या आप जानते है, घर में गुड़हल का पौधा लगाने से कानून सम्बन्धी सारे काम पूरे हो जाते है। इस पौधे को रखने के लिए दिशा की जरुरत नहीं है, आप कहीं भी इस पौधे को रख सकती है । गुड़हल का पौधा ज्योतिष में सूर्य और मंगल से संबंध रखता है, गुड़हल का पौधा घर में कहीं भी लगा सकते हैं। गुड़हल का फूल जल में डालकर सूर्य को अघ्र्य देना आंखों, हड्डियों की समस्या और नाम एवं यश प्राप्ति में लाभकारी होता है। मंगल ग्रह की समस्या, संपत्ति की बाधा या कानून संबंधी समस्या हो, तो हनुमान जी को नित्य प्रातः गुड़हल का फूल अर्पित करना चाहिए। माँ दुर्गा को नित्य गुड़हल अर्पण करने वाले के जीवन से सारे संकट दूर रहते हैं । 

You can also read this :

Budh Greh Se Shubhta Prapti Ke Upay

Janam Kundli Me Pitar Dosh Ke Upay

Janam Kundli Me Dekhen Lotry Ke Yog

दोस्तों इस के बाद चर्चा करते हैं बेल पत्र के बारे में जिस को घर में लगाने से सूर्य ग्रह से संबंधित हर तरह का दोष दूर होता है , और घर के सदस्यों की प्रतिष्ठा वृद्धि होती है , इसको आप घर की पूर्व दिशा में लगा सकते हो । आप सभी जानते होंगे कि बेल पत्र भगवान शिव को कितना पसंद है, ऐसा माना जाता है कि बेल पत्र के पेड़ पर भगवान शिव स्वयं वास करते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें जहाँ बेल का पेड़ होता है वहां पीढ़ी दल पीढ़ी लक्ष्मी जी वास करती है। 


Deep Ramgarhia

blogger and youtuber

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post