Aarthik Mazbooti Ke Liye Vastu Upay
दोस्तों हमारी आज की इस पोस्ट में चर्चा का विषय है कोनसे ऐसे सरल से घरेलू उपाये हैं जिनको अपना कर आप आर्थिक रूप से मज़बूत बन सकते हो , लेकिन इस से पहले आपको बता दें कि अच्छी स्थिति के लिए अच्छी income का भी होना ज़रूरी है , और income के लिए आय प्राप्ति के साधन भी मज़बूत होने चाहिए , और वह साधन यानी आपकी नोकरी या आपका व्यवसाय आपकी जन्म कुंडली में ग्रहों की स्थिति के अनुसार होना चाहिए , और जो भी नोकरी या व्यवसाय आप कर रहे हैं वह जिन भी ग्रहों से संबंधित हों उन ग्रहों की मजबूती के लिए भी आपको उपाये करते रहना चाहिए । क्योंकि जब आपके पास income प्राप्ति के अच्छे साधन होंगे तभी तो आप आर्थिक रूप से सुखी हो पाएंगे । लेकिन यदि आपके पास income प्राप्ति के permanent साधन होते हुए भी, आप धन की कमी का अनुभव करते हैं, या फिर जो धन आता है वह कर्ज़ की किश्तें , बीमारी या अन्य देनदारियों में चला जाता है और आप बचत नहीं कर पाते , यह आपके जीवन में लक्ष्मी कृपा की कमी को दर्शाता है । इस नाते लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए आपको सरल से घरेलू उपाये ज़रूर अपनाने चाहिए । तो जल्दी से चर्चा शुरू करते हैं
नंबर एक घर के बाहर जल का छिड़काव , दोस्तों लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए घर की ग्रहणी को रोज़ सुबह घर के बाहर आस पास सफाई के कार्य तथा जल का छिड़काव करना चाहिए , इस से उस घर परिवार पर लक्ष्मी कृपा बनी रहती है ।
नंबर दो घर की उत्तर पूर्व दिशा का वास्तु अनुकूल होना, दोस्तों लक्ष्मी कृपा प्राप्ति के लिए घर की उत्तर पूर्व दिशा का वास्तु अनुकूल होना बहुत ज़रूरी है , विशेष कर इस दिशा में ना तो कचरा होना चाहिए और ना ही टॉयलेट यहां होना चाहिए , वास्तु अनुसार यहां ओषधि गुणों वाले पौदे जैसे कि तुलसी या आंवला होने चाहिए , अगर पौदे लगाना संभव ना हो तो आप तांबे या मिट्टी के पात्र में साफ जल लेकर इस दिशा में रखें , और उस जल को रोज़ बदलें ।
नंबर तीन घर की दक्षिण पश्चिम दिशा, दोस्तों कुछ घरों में स्वास्थ्य तथा रिश्तों को लेकर गंभीर समस्या चली आ रही होती है जैसे कि जमीन से जुड़े झगड़े , सेहत पर धन खर्च होना या फिर कर्ज़ के चलते आर्थिक स्थिति कमजोर बनी रहना , ऐसी स्थिति में घर की दक्षिण पश्चिम दिशा को वास्तु अनुकूल रखना चाहिए , जैसे कि घर के मुख्य सदस्य को यहां रहना चाहिए , इस कोने को कभी भी खाली नहीं रखना चाहिए भारी सामान इस दिशा में रखना चाहिए , अगर फिर भी समस्या हो तो हनुमानजी की पंचमुखी प्रतिमा आप यहां लगाकर हनुमानजी की पूजा आराधना मंगलवार और शनिवार के दिन करना शुरू करें , जल्दी ही आपकी समस्याओं के समाधान के रास्ते हनुमानजी की कृपा से बनने लगेंगे ।
नंबर चार धातु के सिक्के घर में रखना, वैसे तो दोस्तों फेंगशुई अनुसार धातु के जो चाइनीज़ सिक्के चलन में हैं वह बाजार में आपको आसानी से मिल जाएंगे , लेकिन मेरी सलाह आपको यही है कि आप सनातन धर्म को अपनाएं , और घर में कुछ मात्रा में चांदी के सिक्के ज़रूर रखा करें , यह चांदी का सिक्का अगर आप धनतेरस के दिन खरीदें तो और भी शुभकारी होगा , या फिर किसी भी दिन आप इन्हें खरीद कर शुक्रवार के दिन लक्ष्मी जी की पूजा उपासना करने के बाद इन्हें घर की तिजोरी में रखें , इन से भी आप के घर परिवार पर लक्ष्मी कृपा बनी रहेगी
नंबर पांच घर में जल स्रोत वास्तु अनुकूल होना, दोस्तों जिन घरों में जल स्रोत से जुड़े वास्तु दोष जैसे कि हैंड पंप या मोटर , पानी की टँकी , नल , जल की निकासी के लिए पाइप फिटिंग की व्यवस्था गलत होती है उन घरों में धन से जुड़ी समस्या बनी रहती है , इस नाते आपको इन बातों का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए , वास्तु अनुसार यह सब व्यवस्था घर के पूर्व या उत्तर दिशा की तरफ होनी चाहिए , यहां तक कि वॉशरूम तथा वस्त्र धोने का स्थान भी उत्तर दिशा के पास होना चाहिए ।
You can also read this :
Budh Greh Se Shubhta Prapti Ke Upay
Vastu Anusar Uttar Disha Ka Mahatav
शुभता प्राप्ति के लिए आप वॉशरूम और टॉयलेट में सेंधा नमक कुछ मात्रा में रखें जिसको आप हर महीने बदल दिया करें । घर का कोई भी नल खराब होने पर तुरंत उसको बदल देना चाहिए जिस से जल के बर्बाद होने से घर का चंद्रमा खराब ना हो । इस के इलावा घर की महिलाओं को सज स्वर कर रहना चाहिए , घर की महिलाओं को कभी भी दुखी नहीं रहना चाहिए, क्योंकि ऐसा होने से भी लक्ष्मी कृपा की कमी उस घर पर होने लगती है ।