यह 4 आदतें आपको बना देंगी अमीर और प्रतिष्ठित
सुबह जल्दी उठना : सुबह जल्दी उठने को एक अच्छी आदत माना जाता है, ज्योतिष अनुसार इस से सूर्य ग्रह शुभ होता है । और सूर्य का संबंध ही प्रतिष्ठा प्राप्ति से होता है । इस के इलावा यदि हम सुबह जल्दी उठते हैं तो हमारे पास ऐसा बहुत सारा समय होता है जिस में हम खुद के लिए समय निकाल पाते हैं, जिस से मन भी शांत रहता है । इस के इलावा सूर्य की ही शुभता से हमें बड़े अधिकारियों की तरफ से सुख और सहयोग मिलता है । खास कर जो नोकरी करते होते हैं, यदि वह सुबह जल्दी उठने की आदत को जीवन में शामिल करें तो वह आराम से सही समय पर नोकरी पर पहुंच पाते हैं, जिसका बोस और अन्य अधिकारियों पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ता है । जबकि देरी से उठने पर सभी कार्य देरी से होंगे, और जल्दबाजी में आप कोई ज़रूरी कागज़ात भी घर भूल सकते हैं जिस से बोस की नाराज़गी का सामना भी कई बार करना पड़ता है । इस नाते यदि आप जीवन में तरक्की करना चाहते हैं तो सुबह जल्दी उठने की आदत को ज़रूर अपनाएं ।
अपने कमरे की सफाई खुद करना : खुद के कमरे की सफाई खुद से करने को भी अच्छी आदत माना जाता है । ज्योतिष अनुसार खुद से साफ सफाई करने से शनि राहु के दुष्प्रभाव दूर होते हैं, क्योंकि धूल मिट्टी शनि राहु से संबंधित होते हैं, इस नाते यदि आप खुद से घर के किसी भी हिस्से की सफाई करते हैं तो आप जीवन की ऐसी बहुत सारी समस्याओं से बचे रहते हैं जो शनि राहु की वजह से आती हैं । अगर आप खुद से सफाई के कार्य नहीं करते, तो आपके हर कार्य में बाधा शनि राहु की वजह से आती है, कंधे और कमर के रोग, जोड़ों के रोग परेशान करने लगते हैं, झगड़े में शत्रु पर विजय प्राप्ति में बाधा आती है । इस नाते आपको इन सब समस्याओं से बचने के लिए रोजाना घर के किसी भी हिस्से की सफाई खुद से ज़रूर करनी चाहिए ।
शरीर की सफाई और धुले हुए वस्त्र : रोजाना नहाने के माध्यम से, नाखूनों की सफाई के माध्यम से, आपको शरीर की सफाई का ध्यान रखना चाहिए, धुले हुए वस्त्र धारण करने चाहिए । ज्योतिष अनुसार इस अच्छी आदत को जीवन में शामिल करने से शुक्र ग्रह मजबूत होता है । और शुक्र ग्रह ही आकर्षण, भौतिक सुख, स्त्री सुख, जीवनसाथी के सुख का कारक है । इसके विपरीत जो लोग शरीर की सफाई का ख्याल नहीं करते, योगा, व्यायाम नहीं करते, नाखूनों को गंदा रखते हैं, फटे हुए या गंदे वस्त्र धारण करते हैं, उनके लिए शुक्र ग्रह खराब फल देते हुए धन की कमी, स्त्री से विवाद, जीवनसाथी से सुख की कमी, वाहन सुख की कमी करता है । इस नाते यदि आप इस अच्छी आदत को जीवन में अपना कर शुक्र के शुभ फल प्राप्त कर सकते हैं , जिस से आपका घरेलू जीवन बेहतर होता है ।
नई जानकारी के लिए किताबें पढ़ना : हम उम्र के किसी भी दौर से गुज़र रहे हों, हमेशा कुछ ना कुछ नया सीखने की आदत को जीवन में अपनाए रखना चाहिए, इस से हमारे व्यक्तित्व और प्रतिभा में निखार आता है । ज्योतिष अनुसार इस अच्छी आदत को जीवन में अपनाने से बुध और ब्रहस्पति शुभता देते हैं । और यह दोनों ही ग्रह सामाजिक सम्मान, आर्थिक सुख, रिश्ते, तरक्की और बरकत को बनाये रखते हैं । इसके विपरीत यदि आप रोजाना नया सीखने की आदत को जीवन में नहीं अपनाते तो इस से आप एक ही तरह का कार्य करते हुए बोर हो जाते हैं, आपको नोकरी / व्यवसाय को नई तकनीक के साथ करने के गुण नहीं मिल पाते, और फिर आपको अनुभव होता है कि जो कभी आपके ही बराबर का कार्य किया करते थे वह आज आपसे ज़्यादा तरक्की कर चुके हैं, इस से आपको ईर्ष्या , मानसिक तनाव होने लगता है । इस नाते जीवन में सुख और तरक्की के लिए किताबों के माध्यम से नई जानकारी प्राप्त करते रहना चाहिए ।
Tags
ImportantTopics