घर में इन तस्वीरों से दुर्भाग्य बदलेगा सोभाग्य में
प्रथम पूज्य गणपति की तस्वीर : देवतओं में गणपति जी को प्रथम पूज्य माना जाता है | हर शुभ कार्य में सब से पहले गणपति जी की पूजा और सफलता प्राप्ति की प्रार्थना की जाती है | गणपति जी उनकी माता के द्वारपाल भी हैं जो नकारात्मक शक्तियों का सामना करते हैं | इसी वजह से गणपति जी की तस्वीर घर के मुख्य द्वार पर लगानी चाहिए जिस से आपके घर की भी नकारात्मक शक्तियों से रक्षा हो | घर के आंगन या बच्चों के कमरे में नाचते हुए गणपति जी की तस्वीर लगायें | अगर लोग आपके विरुद्ध षडयंत्र करते हैं, आप आये दिन किसी मुश्किल में पड़ जाते हैं, कार्यस्थल पर आपकी प्रतिष्ठा नही हैं तो मुश्क पर सवार गणपति जी की तस्वीर लगायें , याद रखिये जब शेर भी जाल में फस गया था तो मुश्क ने ही जाल को काट कर शेर को बचाया | इस के इलावा घर के मन्दिर में भी गणपति जी की तस्वीर रखें, प्रथम पूज्य के रूप में इनकी नियमित पूजा करें |
जगन्नाथ / विष्णु जी की तस्वीर : भगवान विष्णु ने खुद कहा है कि वह जगत के नाथ है, जिसका कोई गुरु नही जिसको गुरु की प्राप्ति नहीं हुई वह मुझे अपना गुरु माने और सदा मेरी शरण में रहे , और गीता का अध्ययन करे | अगर आपको शत्रु से भय है, शत्रु आपके विरुद्ध षड्यंत्र करते हैं आपकी मानहानि का मौका नहीं छोड़ते तो आप गरुड पर विराजमान भगवान विष्णु जी की तस्वीर लगायें | अगर आपका आत्मविश्वास कम है, आपके बहुत प्रयास करने पर भी आपको प्रतिष्ठा की प्राप्ति नही होती, कार्यो की सिद्धि चाहते हैं तो राम दरबार का चित्र लगा कर नवमी के दिन पूजा करें | अगर आपका मन अशांत रहता है, प्रेम संबंध में सुधार चाहते हैं, मित्रता के सुख चाहते हैं तो श्री कृष्ण जी की बासुरी बजाते हुए गाय चराते हुए की तस्वीर लगायें | अगर आप सन्तान सुख चाहते हैं कान्हा जी की माखन खाते हुए की तस्वीर घर में लगायें |
जगत्जननी / माता दुर्गा जी की तस्वीर : यदि आप कष्ट में हैं और माता से विनती कर रहे हैं तो माता कैसे ना आपकी सयाहता करेंगी, माता के कोनसे स्वरूप की पूजा आपको करनी चाहिए यह आप ना सोचें, क्युकी देवी भागवत में माता दुर्गा ने खुद देवतओं से कहा है की ब्रह्म लोक में माता सरस्वती, वैकुण्ठ धाम में महालक्ष्मी और शिव लोक में माता पार्वती के रूप में वह स्वयं विराजमान हैं | और जो भी मनुष्य जिस भी मनोभाव से उनकी पूजा करता है वैसे भी फल उस को प्राप्त होते हैं | यदि आप रोग, ऋण, शत्रुता और दरिद्रता से परेशान है तो नवरात्रि के दिनों में माता दुर्गा की पूजा जरुर करे, और यदि संभव हो तो महीने की हर अष्टमी पर भी माता दुर्गा की पूजा करें |
पंचमुखी हनुमानजी की तस्वीर : कलियुग में हनुमानजी की महिमा को कोन नही जानता है, माता सीता जी ने हनुमानजी को अजर अमर होने का वरदान दिया है | जिस घर में श्री राम नाम जी धुन हो वहा तो हनुमानजी रक्षा के लिए आते ही हैं | अगर आप अपने ही सखे संबंधी से परेशान हैं, आप खुद के ही हक़ प्राप्ति के लिए बहुत संघर्ष कर रहे हैं, पिता और भाईयो ने ही आपसे किनारा कर लिया है नौकरी आपकी बार बार छुट रही है, टोने टोटके का प्रभाव है जिसकी वजह से आपका बहुत अच्छा चल रहा कार्य भी रुक गया है तो आप हनुमानजी की शरण में जाएँ | पंचमुखी हनुमान जी की पूजा करें, मंगलवार के दिन चोला, सिंदूर, ध्वजा हनुमानजी को अर्पित करें, बूंदी का भोग लगायें |
बहते हुए जल / फुहारे की तस्वीर : घर के ईशान कोण में जल स्रोत होने से इस दिशा की सकारात्मकता बनी रहती है | लेकिन यदि आपने ईशान कोण की बजाये किसी अन्य दिशा में भी जल स्रोत लगा दिए हैं या फिर जल की वजाए आप ईशान कोण में कमरा या सीढियाँ बना बैठे हैं तो भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, ऐसे वास्तु दोष को दूर करने के लिए आप घर के ईशान कोण में बहते हुए जल / फुहारे का चित्र लगा सकते हैं | आपके ऐसा करने से भी बुध और गुरु शुभ होंगे जिस से घर में तरक्की और बरकत के योग बनेगे, पिता पुत्र के आपसी संबंध बेहतर होंगे |
उड़ते हुए पक्षी / तोते की तस्वीर : यदि आप खुद में घुटन और तनाव का अनुभव करते हैं, आपकी आय के साधन स्थिर नही हैं, हाथ आये मौके को आप गवा देते हैं या फिर दूसरों की वजह से आपको अवसर मिल ही नही पा रहे, आपके साथी सहयोगी आपसे कम होते हुए भी आपसे आगे निकल चुके है, कुछ ही नम्बर की वजह से आप सरकारी नौकरी की प्राप्ति से रह जाते है, आपको दांतों की समस्या है, मित्र आपके नरम स्वभाव का मजाक बनाते हैं, आप पढ़ाई में बेहतर होते हुए भी पीछे रह गये, तो आप कमरे की उतर दिशा में तोते का चित्र लगायें |
ऊँचे पहाड़ / बहुमंजिला इमारत की तस्वीर : यदि आप वाकई में बहुत ऊँचे ख्याल रखते हैं, ऊँचे मुकाम हासिल करने के सिर्फ सपने देखते हैं, आपके पिता और भाई आपके हक में नही है, वह आपको सहयोग नही करते, जिसकी वजह से आपका आत्मबल कमज़ोर पड़ चूका है, और आपको यदि कोई मौका मिल भी जाए तो भी आप उसका लाभ नही ले पाते, क्युकी आप अकेले पड़ जाते हो, जल्दी ही थोड़ी सी असफलता से निराश हो जाते हो, या फिर आप शर्मीले स्वभाव के हो, आपकी वाणी प्रभावी नही है जिसकी वजह से आप आगे नही आ पा रहे तो आप जहां भी बैठते है चाहे ऑफिस हो चाहे घर में पढ़ाई करते हो आपके पीछे बहुमंजिला इमारत या कोई मीनार का फोटो होना चाहिए | इस से आप एक जगह रुके नही रहेगे बल्कि नोकरी में तरक्की के रास्ते बनते रहेगे |
सात रंग / सात घोड़ों की तस्वीर : 7 अंक च्लायेमान का प्रतीक है, सूर्य भी दिन रात, ऋतू के माध्यम से चलते रहने का प्रतीक है | यदि आप चाहते है समय के साथ आपके पास जीवन में नयापन आता रहे, किसी ना किसी ख़ुशी का आना जीवन में लगा रहे, वंश की वृद्धि हो, पिता और पुत्र में संबंध मधुर बने रहे, अधिकारी लोग आपसे खुश रहें तो आप घर में सात घोड़ों की तस्वीर लगायें |
पति पत्नी / पुरे परिवार की तस्वीर : जिस घर के सदस्यों में प्रेम नही है, आपस में विचार नही मिलते, पति पत्नी में झगड़े हैं, क्रोध है, हमेशा ही एक दुसरे की बात को काटते है, सरल भाषा में कहें तो आपस में दोस्ताना संबंध नही है, तो पति पत्नी या फिर पुरे परिवार का फोटो लाल रंग के फ्रेम में शुक्रवार के दिन घर के दक्षिण पूर्व दिशा में लगायें |
Tags
ImportantTopics