यह 4 वास्तु दोष बनते हैं आर्थिक सुख में बाधा
वास्तु का हमारे जीवन में बहुत महत्व है । एक वास्तु अनुकूल घर हमारे जीवन को खुशियों से भर सकता है जबकि वास्तु नियमों के विपरीत बने घर में निवास करने से जीवन में समस्या बढ़ जाती है । इस नाते आज की इस पोस्ट में हम आपको जानकारी देंगे ऐसे 4 वास्तु दोष के बारे में जो आपके आर्थिक सुख में बाधा बनते हैं ।
जल स्रोत वास्तु अनुकूल ना होना : वास्तु अनुसार घर के जल स्रोत चंद्रमा से संबंधित माने जाते हैं । और चंद्रमा का संबंध जमापूंजी के सुख, अचल संपत्ति के सुख से होता है । इस नाते यदि आपके घर में जल स्रोत से जुड़े वास्तु दोष हैं, जैसे कि बोरिंग गलत दिशा में है, पानी की टँकी गलत दिशा में है, नल गलत दिशा में हैं या खराब हैं , या फिर बाथरूम ( स्नानागार ) गलत दिशा में है । यह सब कारण चंद्रमा की शुभता प्राप्ति में बाधा बनते हैं, जिनके चलते ऐसे घर परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ता है, साथ ही अचल संपत्ति के सुख भी खराब होते हैं । वास्तु अनुसार वॉशरूम उत्तर पश्चिम दिशा में अनुकूल होता है ।
खरीदी गई जमीन में दोष होना : वास्तु अनुसार अचल संपत्ति ( ज़मीन ) को भी चंद्रमा से संबंधित माना जाता है । और चंद्रमा ही आर्थिक सुख का कारक है । इस नाते यदि आपने ऐसी ज़मीन खरीदी है जहां वास्तु दोष है, ज़मीन बंजर है, वहां पेड़ पौदे नहीं उगते, या फिर वहां लगे किसी पवित्र पेड़ को नष्ट किया गया है, या फिर उस जमीन पर बुरी शक्तियों का साया है, ज़मीन की शुद्धि नहीं हुई है, घर को वास्तु नियमों के विपरीत बनाया गया है, यह सब कुछ ऐसे कारण हैं जिन के चलते उस घर में रहने वाले लोगों की आर्थिक तरक्की नहीं हो पाती, सदस्यों में आपसी कलह बनी रहती है, और घर बनने का कार्य भी रुक रुक कर होता है । इस नाते ऐसी समस्या को दूर घर का वास्तु पूजन करवाना चाहिए ।
सीढियों का वास्तु अनुकूल ना होना : वास्तु अनुसार घर की सीढ़ियों को बुध ग्रह से संबंधित माना जाता है । और बुध का संबंध घर के आय के साधन, जीवन के स्थायित्व, कार्यो की सफलता से होता है । इस नाते यदि आपके घर में सीढियों से जुड़ा वास्तु दोष है तो बुध ग्रह की खराबी की वजह से, घर को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता है, खास कर ऐसे घर के सदस्य कभी भी खुद के व्यवसाय में सफल नहीं हो पाते । यदि आप ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं तो घर की सीढ़ियों पर ध्यान जरूर दें, संबंधित वास्तु दोष को दूर करें । वास्तु अनुसार घर की सीढ़ियों को दक्षिण पश्चिम दिशा में होना चाहिए ।
ईशान कोण में वास्तु दोष होना : वास्तु अनुसार घर के ईशान कोण को ब्रहस्पति से संबंधित माना जाता है । और आर्थिक सुख के लिए ब्रहस्पति की शुभता ज़रूरी होती है । इस नाते घर के ईशान कोण को साफ रखना चाहिए, वहां स्वच्छ जल तांबे या मिट्टी के बर्तन में रखना चाहिए, वास्तु अनुसार घर की इस दिशा में पूजा स्थल होना चाहिए । घर की इस दिशा में वास्तु दोष होने से घर की संतान के कैरियर और आय के साधन पर विपरीत प्रभाव पड़ता है ।
Tags
ImportantTopics