Best sites with free stock photos

Top 10 sites with free stock photos

high quality free stock photos

Top 10 Sites With Royality Free Images
Free stock images नमस्ते दोस्तों, इस blog के माध्यम से हम आपके लिए रोज़ कुछ ना कुछ नई जानकारी लेकर आते रहते हैं | आज की इस पोस्ट में हम आपको how to start a blog for free blogging के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले हैं |  दोस्तों यदि आप घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं या फिर part time income चाहते हैं, तो आज के समय में खुद का blogger बनाना, खुद की create free website या फिर खुद का youtube चैनल बनाना income का अच्छा साधन साबित होते हैं | आप खुद का blogger, website या youtube चैनल बना कर उसको monetize करते हो यानि google adsense approval लेते हो, जिस से आपकी work from home ideas income शुरू हो जाती है | 

लेकिन google adsense approval सब को नहीं मिलता | क्युकि इसके लिए कुछ नियम और शर्तें होती हैं | इन में से ही एक शर्त है कि आपके blogger या website जिसके लिए भी आप get google adsense trick चाह रहे हो उस में किसी तरह का copyright material नहीं होना चाहिए | तो फिर ऐसे में आप यह सोचेगे कि blogger या website में पोस्ट लिखते समय बिना कॉपीराइट how can i get free images without copyright वाले photos कैसे मिल सकते हैं | 

आज की इस पोस्ट में हम आपको यही जानकारी देने वाले हैं कि blogger या website पर article लिखते समय आपको free images without copyright कैसे मिलेगी |

Top 10 Sites With Royalty Free Stock Images

1. Burst Shopify

Burst Shopify नाम की site digital services देती है, जैसे कि Ecommerce store बनाना, payment gateway बनाना | इसके साथ ही high quality free stock photos की बहुत सारी category जैसे कि nature, food, travel, business से संबंधित high resolution free stock photos आप यहाँ से download कर सकते हो | इन photos का इस्तेमाल अपने blogger या website पर कर सकते हो | इसके लिए आपको बिलकुल भी copyright issue नहीं आएगा |

2. Pixabay

Pixabay नाम की website पर आपको royalty free photos के साथ royalty free videos भी download करने को मिलते हैं | इस website पर 2 मिलियन से ज्यादा free high resolution images उपलब्ध हैं | यहाँ पर आप search box में अपनी सुविधा अनुसार कोई भी category लिख कर उस से जुडी free high quality photos download कर सकते हो | इन photos और videos का आपको अपनी website या blogger पर इस्तेमाल करने पर आपको कोई भी copyright issue नहीं आएगा |

3. Unsplash

Unsplash नाम की website पर भी आपको 2 मिलियन से ज्यादा free high quality stock images मिलेगी | यहाँ से आप mobile, tablet और computer के लिए free high resolution images download कर सकते हो | यहाँ पर आपको account create करना पड़ता है, उसके बाद ही आप images download कर सकते हो | और फिर उन images का इस्तेमाल अपने blogger और website या फिर youtube videos में भी कर सकते हो | 

4. Pexels

Pexels नाम की website पर free stock images के साथ free stock videos भी उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल आप अपनी website और youtube चैनल पर कर सकते हो, उन पर बिलकुल भी copyright issue नहीं आएगा | यहाँ पर आपको अलग अलग tags and category में हजारों images मिलेगी | इन images में आप अपने हिसाब से editing करके भी अपने blogger या website के लिए इस्तेमाल कर सकते हो |

5. Canva

Canva नाम की website पर आप अपना account create करके यहाँ से royalty free stock images के साथ royalty free videos भी download कर सकते हो | इसके इलावा यहाँ उपलब्ध templates का इस्तेमाल करके, photo editing tools का इस्तेमाल करके photos and images create कर सकते हो, उन photos and videos का इस्तेमाल अपनी website या youtube channel के लिए कर सकते हो | यहाँ पर paid images और templetes  भी उपलब्ध हैं जिसके लिए pro account बना कर आप इस website पर उपलब्ध सभी features का इस्तेमाल कर सकते हैं | 

6. Freepik

Freepik नाम की website भी canva की तरह है | यहाँ भी आपको free और pro दोनों तरह के account बनाने के विकल्प हैं | यहाँ पर भी आप templetes का इस्तेमाल करके किसी भी photo को edit कर सकते हो और फिर उस photo को अपने blogger, website या youtube पर इस्तेमाल कर सकते हो, इसके लिए बिलकुल भी copyright issue नहीं आएगा | यहाँ पर photo templetes के इलावा fonts, psd material, free stock videos भी आपको बहुत सारी catergory में मिलेगे | 

7. DepositPhotos

Depositphotos नाम की website पर 200 मिलियन से ज्यादा high quality stock photos download के लिए उपलब्ध हैं | हालाकि ज़यादा photos pro account के लिए हैं | लेकिन free account बनाने पर भी 68 हज़ार से ज़यादा free high quality images download के लिए उपलब्ध हैं | इन सभी photos को आप अपनी website और youtube channel पर इस्तेमाल कर सकते हो, आपको बिलकुल भी copyright issue नहीं आएगा |

8. FreeImages

FreeImages नाम की website पर 3 लाख 80 हज़ार से भी ज्यादा free stock images अलग अलग tags and category में download के लिए उपलब्ध हैं | आप इन सभी high quality stock photos को अपनी website और blogger पर photo के नीचे इनका credit देते हुए इस्तेमाल कर सकते हो, ऐसा करने पर आपको बिलकुल भी copyright issue नहीं आएगा |  आप इन photos का इस्तेमाल अपनी website पर free में कर सकते हो |

9. FreeRange

FreeRange नाम की website पर अलग अलग tags and category जैसे कि technology, astronomy, food, nature में free high resolution stock photos download के लिए उपलब्ध हैं | इन photos को download करने के लिए आपको free account create करने की जरूरत होती है | website पर log in करके आप इन सभी photos को अपनी website या blogger पर इस्तेमाल  के लिए free में download कर सकते हो | 

10. AdobeStock

AdobeStock नाम की website पर भी आपको free stock images मिलेगे | यहाँ पर आपको images and videos high quality में download करने को मिलेगे | यहाँ पर आपको free stock photos collection category wise जैसे कि nature, food, astronomy, technology पर आधारित मिलेगे | इनका इस्तेमाल आप अपनी website, youtube चैनल पर कर सकते हो, इसके लिए आपको किसी भी तरह का copyright issue नहीं आएगा |

11. FreeStocks

FreeStocks नाम की website पर आपको किसी भी तरह से sign up करने की जरूरत नहीं है | यहाँ पर भी आपको tags and category अनुसार royalty free stock photos download करने के लिए मिलेगे | यहाँ पर भी आपको हजारो photos का collection मिलता है कि आप इन photos को अपने blogger या website पर इस्तेमाल कर सकते हो |

12. RGBStocks

RGBStocks नाम की website पर भी आपको free high resolution stock images download करने के लिए मिलते हैं, लेकिन इसके लिए आपको sign up करने की जरुररत होगी जो की बिलकुल free होता है | website पर log in करने के बाद आप किसी भी photo को free में download कर सकते हो और उसका इस्तेमाल अपने blogger या website पर कर सकते हो, इसके लिए आपको बिलकुल भी copyright issue नहीं आएगा |

Free images license types for using them

Royalty Free से मतलब आप उन images के लिए बिना कोई credit दिए और बिना कोई फीस दिए उन images को अपने blogger या website पर इस्तेमाल कर सकते हो |

Creative Commons License से मतलब यहाँ भी आपको बिना कोई फीस दिए उन images को अपने blogger या website पर इस्तेमाल करने की अनुमति है | लेकिन इसके लिए आपको उस image के नीचे credit देना जरूरी है यानि जिस site, source की यह photo है उसका नाम लिखना जरूरी है |

Commercial use से मतलब इन photos को free में इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है, बल्कि इन photos के इस्तेमाल के लिए आपको licence fee के रूप में कुछ निर्धारित शुल्क देना होता है | उसके बाद ही आप उन photos का इस्तेमाल अपने blogger या website पर कर सकते हो |

Membership से मतलब आपको उस website से images download करने के लिए account create करना पड़ेगा, log in करने के बाद ही आप वहां से images download कर सकते हो | कुछ website पर account free में create होता है तो कुछ website account create के लिए हर महीने कुछ निर्धारित शुल्क लेते हैं |

Using free images for your website

यह तो हम ने आपको इस पोस्ट में बताया कि यदि आपको अपनी website या blogger पर google adsense approval नहीं मिल रहा, बार बार google adsense reject हो रहा है तो उसका कारण आपकी website पर copyright images होना भी हो सकता है | इस समस्या को दूर करने के लिए free royalty images आप how can i get free images without copyright कहाँ से download कर सकते हो |



Deep Ramgarhia

blogger and youtuber

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post