Lesson 21 - Grehon Dwara Vishesh Aayu Me Fal Vichar

 Lesson 21 - Grehon Dwara Vishesh Aayu Me Fal Vichar 

नवग्रहों द्वारा विशेष आयु में फल विचार

 

ज्योतिष अनुसार सभी ग्रह उम्र के किसी विशेष पड़ाव पर अपना प्रभाव देते हैं , यह शुभ और अशुभ दोनो तरह के हो सकते हैं जन्म कुण्डली में ग्रह स्थिति अनुसार । जन्म कुण्डली में वह ग्रह भाव स्थिति अनुसार शुभ प्रभाव में हो जैसे कि पापी और क्रूर ग्रह ( सूर्य, मंगल, शनि, राहु, केतु ) जन्म कुण्डली के 3, 6, 10, 11वे भाव में शूभता देते हैं और नैसर्गिक शुभ ग्रह ( चन्द्रमा, बुध, गुरु, शुक्र ) अन्य भावों में ( 1, 2, 4, 5, 7, 9 ) में शूभता देते हैं । इस तरह नवग्रह विशेष आयु में शुभ या अशुभ प्रभाव देते हुए अपने भाव एवं कारक विषयो के सुख संबंधित फल देते हैं , जैसे कि :

सूर्य : शुभ होने पर 22वे वर्ष में पिता के द्वारा लिए गए विशेष फैसले सुख देने वाले साबित होते हैं , जबकि सूर्य अशुभ होने पर पिता द्वारा लिए गए गलत फैसलों से धन का नुकसान होता है और उस नुकसान की वजह से पिता पुत्र में विवाद होते हैं ।

चन्द्रमा : शुभ होने पर 24वे वर्ष से घर में ज़मीन से जुड़े कार्य , वाहनों से जुड़े कार्य बनते हैं , मातृ सुख की वृद्धि होती है , जबकि अशुभ होने पर वाहन की खराबी , घर में रोग , माता को तनाव होता है ।

मंगल : शुभ होने पर 28वे वर्ष से पराकर्म की वृद्धि होती है, नई नोकरी / व्यवसाय , आय के नए साधन , भाइयों से संबंध मधुर होते हैं , जबकि अशुभ होने पर भाइयों से संबंध खराब, वाहन से दुर्घटना , चोट लगती है ।

बुध : शुभ होने पर 32वे वर्ष में व्यवसाय में लाभ, धन के लिए यात्राएँ होती हैं जो सफल रहती हैं । जबकि अशुभ होने पर धन हानि विशेष कर मित्र एवं शेयर बाजार से हानि , व्यर्थ की यात्राएं होती हैं ।

ब्रहस्पति : शुभ होने पर 16वे वर्ष में शिक्षा में बेहतर स्थिति, घर में शुभ कार्य होते हैं , प्राप्त की गई शिक्षा से रोजगार की प्राप्ति भी हो जाती है । जबकि अशुभ होने पर शिक्षा में बाधा, बड़ो द्वारा कष्ट , मन में बुरे विचार आना एवं प्राप्त की गई शिक्षा भी लाभ नहीं देती ।

शुक्र : शुभ होने पर 25वे वर्ष तक विवाह हो जाता है , जबकि अशुभ होने पर गलत कार्यो में रुचि , चरित्र खराब होने की समस्या आती है ।

शनि : शुभ होने पर 36वे वर्ष में करियर में नई शुरुआत, धन संबंधी कार्यो में सफलता मिलती है , जबकि अशुभ होने पर नोकरी / व्यवसाय में विपरीत फल, परिवार में कलह , सगे संबंधी की वजह से कष्ट होता है ।

राहु : शुभ होने पर 42वे वर्ष में धन आगमन से घर में सुख साधनों की वृद्धि , वाहन सुख , गाड़ी के सुख प्राप्त होते हैं , जबकि अशुभ होने पर परिवार में कलह, धन के नुकसान , रिश्तेदारों की वजह से कष्ट होता है ।

केतु : शुभ होने पर 48वे वर्ष में प्रॉपर्टी की वृद्धि , पैतृक धन संपदा की प्राप्ति होती है , जबकि अशुभ होने पर पुत्र संतान की वजह से कष्ट होता है । 

Deep Ramgarhia

blogger and youtuber

Post a Comment

Thanks for visit here, If you have any query related to this post you can ask in the comment section, you can also follow me through my facebook page

Previous Post Next Post